Daily Current Affairs 25 Jan, 2023 in Hindi

Daily Current Affairs 25 Jan, 2023 in Hindi

Daily Current Affairs 25 Jan, 2023 in Hindi


  • देश की पहली एक्सपेरिमेंटल लैब कहाँ स्थापित की जाएगी,जहाँ वैज्ञानिकों द्वारा मानव मस्तिष्क और शारीरिक क्रिया विज्ञान से संबंधित अध्ययन किया जायेगा ? जयपुर, राजस्थान
    * राज्य और केंद्र सरकार द्वारा इस एक्सपेरिमेंटल लैब को स्थापित करने का उद्देश्य लोगों की सोच का पता लगाकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर लाना है।
  • हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य को कब तक देश का पहला हरित राज्य बनाने का लक्ष्य रखा है ? 2025
  • भारतीय नौसेना का सबसे बड़ा द्विवार्षिक समुद्री अभ्यास “ट्रोपेक्स 2023” कहाँ आयोजित हुआ ? हिन्द महासागर
  • भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 13वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2023 कब मनाया गया ? 25 जनवरी
    * 2023 के राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम – ‘नथिंग लाइक वोटिंग, आई वोट फॉर श्योर’ (वोटिंग बेमिसाल है, मैं अवश्य वोट देता हूं) है।
    * सी – विजिल एप द्वारा कोई भी नागरिक आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की जानकारी इस ऐप के जरिये निवाचन आयोग को दे सकता है ।
    * गरुड़ ऐप द्वारा सभी मतदान केंद्रों की डिजिटल मैपिंग की जाती है ताकि चुनाव कार्य तेजी से , स्मार्ट, पारदर्शी और समय पर पूरा हो सके।
  • देश में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के बीच भारत विरोधी तत्वों के नापाक मंसूबों को विफल करने के लिए सीमा सुरक्षा बल द्वारा कौन सा ऑपरेशन शुरू किया गया ? ऑप्स अलर्ट
  • नवाचार श्रेणी में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-2023 प्राप्त किस बच्चे ने एलिमेंट्स ऑफ अर्थ पुस्तक लिखा है ? ऋषि शिव प्रसन्ना,कर्नाटक
  • किस राज्य ने 24 जनवरी को अपना स्थापना दिवस मनाया ? उत्तर प्रदेश
    * इसी दिन वर्ष 1950 में तत्कालीन यूनाइटेड प्रोविन्स का नाम बदल कर उत्तर प्रदेश किया गया था।
  • भारत की तरफ से वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 4 शतक लगाकर किस बल्लेबाज ने विराट कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ा ? शुभमन गिल
  • भारत की तरफ से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 100 छक्के लगाकर किसने हार्दिक पांड्या के रिकॉर्ड को तोड़ा ? सूर्यकुमार यादव
  • टी 20 क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज 500 विकेट लेनेवाले गेंदबाज कौन बने ? राशिद खान,अफगानिस्तान

Q 2855.चर्चित ‘चराइदेव माइडेम्स’ कब्रगाह किस राज्य में स्थित है ? (D) असम

(A) अरुणाचल प्रदेश (B) त्रिपुरा (C) मेघालय (D) असम

सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)

Q 2856.किस राज्य सरकार ने सूखा पीड़ित लोगों के लिए जल संरक्षण योजना शुरू किया ?

(A) बिहार (B) झारखंड (C) तेलंगाना (D) गुजरात



Daily Current Affairs 22 Jan, 2023 in Hindi

Unchi Udaan

Unchi Udaan is the Best Website for BPSC, SSC, Railway, or any General Competition. Follow this site and Unchi Udaan Facebook Page and get regular Questions, Guide, help and Exam Tips.