Daily Current Affairs 28 Jan, 2023 in Hindi

Daily Current Affairs 28 Jan, 2023 in Hindi

Daily Current Affairs 28 Jan, 2023 in Hindi

Daily Current Affairs 28 Jan, 2023 in Hindi


  • अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् द्वारा वार्षिक आईसीसी अवार्ड 2022 में लगातार दूसरे वर्ष पुरुष वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर से किन्हें सम्मानित किया गया ? बाबर आजम, पाकिस्तान
    महिला वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवार्ड 2022 – नेट साइवर,इंग्लैण्ड
  • क्रिस हॉपकिंस किस देश के 41वें प्रधानमंत्री नियुक्त हुए ? न्यूजीलैंड
  • भारत बायोटेक द्वारा निर्मित देश के किस पहले नेजल कोविड 19 वैक्सीन को लांच किया गया ? इन्कोवैक
  • किस नदी पर भारत की सबसे बड़ी जलविद्युत परियोजना के तहत ग्रेविटी बांध का निर्माण किया जा रहा है ? सुबनसिरी
    * यह ब्रह्मपुत्र की सबसे बड़ी सहायक नदी है। सुबनसिरी नदी तिब्बत पठार से निकलती है और अरुणाचल में मिरी पहाड़ियों के बीच से भारत में प्रवेश करती है। यह बांध सुबनसिरी जलविद्युत परियोजना के अंतर्गत असम और अरुणाचल की सीमा पर सुबनसिरी नदी पर निर्माणाधीन है।
  • उत्तर भारत की सबसे बड़ी (2000 केडब्ल्यूपी) तैरती सौर परियोजना का उद्घाटन कहाँ हुआ ? चंडीगढ़
  • यूनेस्को द्वारा कहाँ स्थित बंदरगाह शहर ओडेसा को विश्व धरोहर की खतरे की सूची में जोड़ा गया ? यूक्रेन
    * यह यूक्रेन के काला सागर तट पर स्थित एक रणनीतिक बंदरगाह शहर है।
  • पर्यटन मंत्रालय द्वारा शुरू स्मारक मित्र योजना के तहत कितने स्मारकों के रखरखाव और अन्य संबंधित गतिविधियों की जिमेदारी निजी क्षेत्र को दी जाएगी ? 1000
    * इसे योजना को पहले पर्यटन मंत्रालय के तहत लॉन्च किया गया था और फिर इसे संस्कृति मंत्रालय में स्थानांतरित कर दिया गया।
  • किस राज्य सरकार ने नाबालिग लड़कियों से शादी करने वाले पुरुषों के खिलाफ को पॉक्सो एक्ट के तहत कारावास की सजा देने की घोषणा की ? असम
  • स्कॉर्पीन क्लास की पांचवी पनडुब्बी का नाम क्या है जिसे हाल ही में भारतीय नौसेना में शामिल किया गया ? आईएनएस वागीर
  • आयरन मैन ऑफ इंडिया नाम से जाने जानेवाले अर्जुन पुरस्कार विजेता साबिर अली का निधन हो गया,ये किस खेल से संबंधित थे ? डेकाथलॉन
    * डेकाथलन में एथलेटिक्स की 10 प्रतिस्पर्धाएं होती हैं, जो पांच-पांच की संख्या में आयोजित की जाती हैं।

Q 2857.देश की डिजिटल सुरक्षा मजबूत करने और विदेशी तकनीक पर निर्भरता को कम करने के उद्देश्य से आईआईटी मद्रास ने किस स्वदेशी मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम को विकसित किया ? (A) भरोस

(A) भरोस (B) सन्देश (C) ब्रह्मोस (D) नवोन्मेष

सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)

Q 2858.आईसीसी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवार्ड जीतने वाले पहले भारतीय कौन बने ?

(A) अर्शदीप सिंह (B) सूर्य कुमार यादव (C) शुबमन गिल (D) ईशान किशन



Unchi Udaan

Unchi Udaan is the Best Website for BPSC, SSC, Railway, or any General Competition. Follow this site and Unchi Udaan Facebook Page and get regular Questions, Guide, help and Exam Tips.