Daily Current Affairs 29 Jan, 2023 in Hindi
Daily Current Affairs 29 Jan, 2023 in Hindi
Daily Current Affairs 29 Jan, 2023 in Hindi
- चेन सेन जेन को किस देश का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया ? ताइवान
- कजाकिस्तान की एलिना रेबेकिना को हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन ग्रैंड स्लैम 2023 महिला एकल खिताब पहली बार कौन जीती ? अरीना साबालेंका,बेलारूस
- भारत सरकार द्वारा राष्ट्रपति भवन के मुग़ल गार्डन का नाम बदलकर क्या रखा गया ? अमृत उद्यान
- आईसीसी मैच रेफरी के अंतर्राष्ट्रीय पैनल में शामिल होनेवाली पहली महिला कौन बनी ? जीएस लक्ष्मी,भारत
- अशोक चक्र के बाद भारत के दूसरे सर्वोच्च शांतीकालीन वीरता पुरस्कार कीर्ति चक्र 2023 से कितने जवानों को सम्मानित किया गया ? छः
* शुभांग, जितेंद्र सिंह, रोहित कुमार (मरणोपरांत), दीपक भारद्वाज (मरणोपरांत), सोढी नारायण (मरणोपरांत), श्रवण कश्यप (मरणोपरांत) - देश के पहले हरित सौर पैनल फैक्ट्री का निर्माण ल्यूमिनस पावर टेक्नोलॉजीज द्वारा कहाँ किया जायेगा ? उत्तराखंड
- भारत सरकार ने किस देश से फरवरी 2023 के दौरान 12 चीतों का एक प्रारंभिक जत्था फिर से लाने के लिए अंतर-सरकारी समझौता किया ? दक्षिण अफ्रीका
- एनसीसी के 75 साल पूरे होने पर पीएम मोदी ने कितने रूपये का एक स्मारक सिक्का जारी किया ? 75
- 30वें राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2023 का आयोजन कहाँ हुआ ? अहमदाबाद
- राष्ट्रीय पर्यटन दिवस कब मनाया जाता है ? 25 जनवरी * इस वर्ष का थीम है ‘ग्रामीण और सामुदायिक केंद्रित पर्यटन’।
* 27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस मनाया जाता है।
Q 2858.आईसीसी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवार्ड जीतने वाले पहले भारतीय कौन बने ?(B)
(A) अर्शदीप सिंह (B) सूर्य कुमार यादव (C) शुबमन गिल (D) ईशान किशन
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2859.किस नदी पर भारत की सबसे बड़ी जलविद्युत परियोजना के तहत ग्रेविटी बांध का निर्माण किया जा रहा है ?
(A) सियांग (B) दिकरोंग (C) सुबनसिरी (D) सुमदोरोंग
Daily Current Affairs 25 Jan, 2023 in Hindi