You are currently viewing Daily Current Affairs 02 Feb, 2023 in Hindi
unchiudaan ( वादा सफलता का ) : Daily Current Affaairs

Daily Current Affairs 02 Feb, 2023 in Hindi

Daily Current Affairs 02 Feb, 2023 in Hindi

Daily Current Affairs 02 Feb, 2023 in Hindi


  • केंद्रीय बजट 2023-24 कितनी प्राथमिकताओं पर आधारित है ? सात
    * इन प्राथमिकताओं को ‘सप्तर्षि’ नाम दिया गया है। ये सात प्राथमिकताएं हैं – समावेशी विकास, सभी लोगों तक पहुँच, बुनियादी ढांचा और निवेश, क्षमताओं को अवसर देना, हरित विकास, युवा शक्ति और वित्तीय सेक्टर ।
  • केंद्रीय बजट 2023-24 में राजकोषीय घाटा जीडीपी का कितना प्रतिशत अनुमानित है ? 5.9 प्रतिशत
  • केंद्रीय बजट 2023-24 के अनुसार डिजिटल पुरालेख संग्रहालय में एक लाख प्राचीन पुरालेखों के डिजिटलीकरण के साथ ‘भारत शेयर्ड रिपॉजिटरी ऑफ इंस्क्रिप्शन (भारतश्री)’ की स्थापना कहाँ की जाएगी ? हैदराबाद
  • केंद्रीय बजट 2023-24 में तटवर्ती इलाकों में मैंग्रोव के वनों को संरक्षित करने के लिए किस योजना को शुरू करने की घोषणा की गयी ? मिष्टी योजना (MISHTI-Mangrove Initiative for Shoreline Habitats and Tangible Incomes)
  • केंद्रीय बजट 2023-24 में मोटे अनाज के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए किस योजना को शुरू करने की घोषणा की गयी ? श्री अन्न योजना
    * केंद्रीय बजट 2023-24 के अनुसार भारत में मोटे अनाजों के उत्‍पादन को बढ़ावा देने और अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर आपूर्ति के लिए “इंस्‍टीट्यूट्स ऑफ मिलेट्स” का गठन किया जाएगा। इसके लिए हैदराबाद में भारतीय मोटा-अनाज अनुसंधान संस्थान को ‘उत्कृष्टता केंद्र’ के रूप में समर्थन दिया जाएगा।
  • केंद्रीय बजट 2023-24 में कृषि में उर्वरकों के संतुलित उपयोग के लिए राज्यों और संघ शासित प्रदेशों को प्रोत्साहित करने के लिए किस योजना की घोषणा की गई ? पीएम प्रणाम योजना (PRANAM -Programme for Restoration, Awareness, Nourishment and Amelioration of Mother Earth)
  • केंद्रीय बजट 2023-24 में रामसर स्थल, जैव विविधता संरक्षण और पर्यावरण पर्यटन रोजगार को बढ़ावा देने के लिए किस योजना को शुरू करने की घोषणा की गयी ? अमृत धरोहर योजना
  • केंद्रीय बजट 2023-24 में भारत सरकार ने सिकल सेल एनीमिया को किस वर्ष तक खत्म करने का लक्ष्य रखा है ? 2047
  • अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगानेवाले दुनिया के सबसे युवा (23 वर्ष 146 दिन) क्रिकेटर कौन बने ? शुबमन गिल
    * टी 20 इंटरनेशनल में शतक लगाने वाले सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज भी बने। टी 20 इंटरनेशनल में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर (63 गेंद पर 126 रन) बनानेवाले भारतीय भी बने।
  • भारतीय सेना द्वारा सैन्य अभ्यास ‘तोपची’ 2023 कहाँ आयोजित किया गया ? देवलाली, महाराष्ट्र

Q 2862.श्वेता सहरावत किस खेल से संबंधित है ? (B) क्रिकेट

(A) टेनिस (B) क्रिकेट (C) फूटबाल (D) हॉकी

सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)

Q 2863.देश के सबसे पहले ग्लास फ्लोर केबल सस्‍पेंशन ब्रिज ‘बजरंग सेतु’ का निर्माण कहाँ हो रहा ?

(A) उत्तर प्रदेश (B) बिहार (C) हिमाचल प्रदेश (D) उत्तराखंड



Unchi Udaan

Unchi Udaan is the Best Website for BPSC, SSC, Railway, or any General Competition. Follow this site and Unchi Udaan Facebook Page and get regular Questions, Guide, help and Exam Tips.