Daily Current Affairs 05 Feb, 2023 in Hindi
Daily Current Affairs 05 Feb, 2023 in Hindi
- द इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट द्वारा जारी ग्लोबल डेमोक्रसी इंडेक्स 2022 में 167 देशों में भारत का क्या स्थान है ? 46वां (स्कोर -7.04)
* शीर्ष तीन स्थान पर क्रमशः नार्वे,न्यूजीलैंड और आईसलैंड है। अंतिम 167वें स्थान पर अफगानिस्तान है। - एशिया और भारत का सबसे बड़ा हेलिकॉप्टर निर्माण सुविधा केन्द्र कहाँ बना ? तुमकुरु,कर्नाटक
- देश में पहली बार कहाँ स्थित एयरपोर्ट कैम्पस में “पीवीआर एयरोहब” नाम से मल्टीप्लेक्स थिएटर शुरू किया गया ? चेन्नई
- देश के पांचवें इफ्को नैनो यूरिया तरल संयत्र की आधारशिला कहाँ राखी गयी ? देवघर,झारखंड
* कलोल,गुजरात में दुनिया का पहला नैनो यूरिया तरल संयंत्र स्थापित किया गया था। - मैड्रिड इंटरनेशनल बुक फेयर 2025 का थीम देश कौन होगा ? भारत
* दुनिया का सबसे बड़ा पुस्तक मेला “लंदन पुस्तक मेला” है। - हाल ही में हिंडनबर्ग रिसर्च ने अडानी ग्रुप को लेकर एक रिपोर्ट जारी किया यह किस देश की फॉरेंसिक फाइनेंशियल रिसर्च फर्म है ? अमेरिका
- जीएसटी काउंसिल की 49वीं बैठक 2023 में कहाँ आयोजित होगी ? नयी दिल्ली
- 36वें सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेला-2023 का आयोजन कहाँ हुआ ? फरीदाबाद , हरियाणा
* इस बार भारत के आठ राज्यों असम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, सिक्किम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा को थीम स्टेट बनाया गया है। - पुरुषों के एशियन कप फुटबॉल 2027 के 19 वें संस्करण की मेजबानी कौन करेगा ? सऊदी अरब
* एशियन कप फुटबॉल 2023 की मेजबानी कतर करेगा। - पद्म भूषण 2023 से सम्मानित वाणी जयराम का निधन हो गया, ये किस क्षेत्र से संबंधित थी ? कला (प्लेबैक सिंगर)
Q 2864.भारत सरकार ने खेती में रासायनिक उर्बरकों के उपयोग को कम करने के लिए किस योजना को
शुरू करने की घोषणा की ? (D) पीएम प्रणाम (PRANAM मीनिंग – Programme for Restoration, Awareness, Nourishment and Amelioration of Mother Earth)
(A) पीएम वाणी (B) पीएम श्री (C) पीएम नमस्ते (D) पीएम प्रणाम
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2865.अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगानेवाले दुनिया के सबसे युवा (23 वर्ष 146 दिन)
क्रिकेटर कौन बने ?
(A) शुबमन गिल (B) सूर्य कुमार यादव (C) ईशान किशन (D) वॉशिंगटन सुंदर
By Dr. Jyoti Kumari
(Director,Unchiudaan)