You are currently viewing Daily Current Affairs 05 Feb, 2023 in Hindi
unchiudaan

Daily Current Affairs 05 Feb, 2023 in Hindi

Daily Current Affairs 05 Feb, 2023 in Hindi

Daily Current Affairs 05 Feb, 2023 in Hindi


  • द इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट द्वारा जारी ग्लोबल डेमोक्रसी इंडेक्स 2022 में 167 देशों में भारत का क्या स्थान है ? 46वां (स्कोर -7.04)
    * शीर्ष तीन स्थान पर क्रमशः नार्वे,न्यूजीलैंड और आईसलैंड है। अंतिम 167वें स्थान पर अफगानिस्तान है।
  • एशिया और भारत का सबसे बड़ा हेलिकॉप्टर निर्माण सुविधा केन्द्र कहाँ बना ? तुमकुरु,कर्नाटक
  • देश में पहली बार कहाँ स्थित एयरपोर्ट कैम्पस में “पीवीआर एयरोहब” नाम से मल्टीप्लेक्स थिएटर शुरू किया गया ? चेन्नई
  • देश के पांचवें इफ्को नैनो यूरिया तरल संयत्र की आधारशिला कहाँ राखी गयी ? देवघर,झारखंड
    * कलोल,गुजरात में दुनिया का पहला नैनो यूरिया तरल संयंत्र स्थापित किया गया था।
  • मैड्रिड इंटरनेशनल बुक फेयर 2025 का थीम देश कौन होगा ? भारत
    * दुनिया का सबसे बड़ा पुस्तक मेला “लंदन पुस्तक मेला” है।
  • हाल ही में हिंडनबर्ग रिसर्च ने अडानी ग्रुप को लेकर एक रिपोर्ट जारी किया यह किस देश की फॉरेंसिक फाइनेंशियल रिसर्च फर्म है ? अमेरिका
  • जीएसटी काउंसिल की 49वीं बैठक 2023 में कहाँ आयोजित होगी ? नयी दिल्ली
  • 36वें सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेला-2023 का आयोजन कहाँ हुआ ? फरीदाबाद , हरियाणा
    * इस बार भारत के आठ राज्यों असम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, सिक्किम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा को थीम स्टेट बनाया गया है।
  • पुरुषों के एशियन कप फुटबॉल 2027 के 19 वें संस्करण की मेजबानी कौन करेगा ? सऊदी अरब
    * एशियन कप फुटबॉल 2023 की मेजबानी कतर करेगा।
  • पद्म भूषण 2023 से सम्मानित वाणी जयराम का निधन हो गया, ये किस क्षेत्र से संबंधित थी ? कला (प्लेबैक सिंगर)

Q 2864.भारत सरकार ने खेती में रासायनिक उर्बरकों के उपयोग को कम करने के लिए किस योजना को

शुरू करने की घोषणा की ? (D) पीएम प्रणाम (PRANAM मीनिंग – Programme for Restoration, Awareness, Nourishment and Amelioration of Mother Earth)

(A) पीएम वाणी (B) पीएम श्री (C) पीएम नमस्ते (D) पीएम प्रणाम

सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)

Q 2865.अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगानेवाले दुनिया के सबसे युवा (23 वर्ष 146 दिन)

क्रिकेटर कौन बने ?

(A) शुबमन गिल (B) सूर्य कुमार यादव (C) ईशान किशन (D) वॉशिंगटन सुंदर

By Dr. Jyoti Kumari

(Director,Unchiudaan)



Unchi Udaan

Unchi Udaan is the Best Website for BPSC, SSC, Railway, or any General Competition. Follow this site and Unchi Udaan Facebook Page and get regular Questions, Guide, help and Exam Tips.