Daily Current Affairs 06 Feb, 2023 in Hindi
Daily Current Affairs 06 Feb, 2023 in Hindi
- नीदरलैंड और दक्षिण कोरिया की सह मेजबानी में सेना में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग पर पहला वैश्विक सम्मेलन 2023 कहाँ आयोजित होगा ? द हेग,नीदरलैंड
- ‘दुर्लभ’ भारतीय भाषाओं को डिजिटली संरक्षित करने के लिए ‘प्रोजेक्ट एलोरा’ किसने शुरू किया ? माइक्रोसॉफ्ट
* माइक्रोसॉफ्ट ने फिलहाल इन तीन भाषाओं – गोंडी , मुंडारी और इदु मिश्मी पर ध्यान केंद्रित किया है।
* गोंडी – दक्षिण-मध्य द्रविड़ भाषा है । मुंडारी – मुंडा द्वारा बोली जाने वाली ऑस्ट्रोएशियाटिक भाषा परिवार की है, जो पूर्वी भारतीय राज्यों झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल की एक जनजाति है। इदु मिश्मी – अरुणाचल प्रदेश के दिबांग घाटी ज़िले में मिश्मी लोगों द्वारा बोली जाने वाली लुप्तप्राय भाषा है। - पटना हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश किन्हें नियुक्त किया गया ? चक्रधारी शरण सिंह
* राजस्थान हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश – मणिन्द्र मोहन श्रीवास्तव
* मणिपुर हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश – एम वी मुरलीधरन - कलिंग साहित्य महोत्सव (केएलएफ) पुस्तक पुरस्कार 2022 में हिंदी नॉन फिक्शन श्रेणी में ‘तुम पहले क्यों नहीं आये’ पुस्तक के लिए किन्हें सम्मानित किया जायेगा ? कैलाश सत्यार्थी
* अंग्रेजी नॉन फिक्शन श्रेणी में पुस्तक ‘रेवोल्यूशनरीज: द अदर स्टोरी ऑफ हाउ इंडिया वन इट्स फ्रीडम’ के लिए संजीव सान्याल को सम्मानित किया जायेगा। - लाइवेट डिवीजन में इंडोनेशिया के जेका सारागिह को हराकर रोड टू अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप (UFC) कॉन्ट्रैक्ट 2023 हासिल करनेवाले पहले भारतीय कौन बने ? अंशुल जुबली,उत्तरकाशी
* UFC एक कंपनी है, जो मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स की फाइट करवाती है। - टी 20 प्रारूप में अफगानिस्तान के राशिद खान के रिकॉर्ड को तोड़कर सबसे तेज 300 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज कौन बने ? एंड्रयू टाई, ऑस्ट्रेलिया
- नामीबिया में भारत का उच्चायुक्त किन्हें नियुक्त किया गया ? एम सुब्बारायुडु
- पश्चिमी घाट में कहाँ एक दुर्लभ कम ऊँचाई वाले चौथे प्रकार के बेसाल्ट पठार की खोज की गयी ? महाराष्ट्र
* पश्चिमी घाट भारत के पश्चिमी तट के समानांतर और केरल, महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात, तमिलनाडु तथा कर्नाटक राज्यों के पहाड़ों की शृंखला से मिलकर बना है। - चर्चा में रहा अडालज की बावड़ी कहाँ स्थित है ? गुजरात
- किस देश के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का निधन हो गया ? पाकिस्तान
Q 2865.अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगानेवाले दुनिया के सबसे युवा (23 वर्ष 146 दिन)
क्रिकेटर कौन बने ? (A) शुबमन गिल
(A) शुबमन गिल (B) सूर्य कुमार यादव (C) ईशान किशन (D) वॉशिंगटन सुंदर
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2866.एशिया और भारत का सबसे बड़ा हेलिकॉप्टर निर्माण सुविधा केन्द्र कहाँ बना ?
(A) गुजरात (B) कर्नाटक (C) उत्तर प्रदेश (D) हरियाणा