Daily Current Affairs 08 Feb, 2023 in Hindi
Daily Current Affairs 08 Feb, 2023 in Hindi
- आरबीआई ने रेपो दर 25 बेसिस पाईंट से बढ़ाकर कितना कर दिया ? 6.50 प्रतिशत
* लगातार छठी बार रेपो दर में वृद्धि की गयी। - 6 फरवरी 2023 को किन देशों में 7.8 रिक्टर स्केल तीव्रता का भूकंप आया ? तुर्किये और सीरिया
- दक्षिण भारत की पहली औद्योगिक कॉरिडोर परियोजना की आधारशिला कहाँ रखी गयी? तुमकुरु,कर्नाटक
- ग्रीन बॉन्ड जारी करने वाला देश का पहला नगर निकाय कौन बना ? इंदौर
- निवेश आकर्षित करने और स्थायी परिवहन प्रणालियों में तेजी लाने के लिए किस राज्य सरकार ने देश का पहला मोबिलिटी केंद्रित क्लस्टर “मोबिलिटी वैली” लांच किया ? तेलंगाना
- इंडियन अचीवर्स अवार्ड में वर्ष 2022 का सबसे प्रतिष्ठित वैज्ञानिक सम्मान किन्हें दिया गया ? आर विष्णु प्रसाद
- कला के सबसे बड़े ‘कालाघोड़ा कला महोत्सव’ 2023 का आयोजन कहाँ हुआ ? मुंबई
- आतंकवाद से प्रभावित लोगों की मदद करने एवं लोगों की आकांक्षाओं एवं महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए भारतीय सेना ने जम्मू कश्मीर और लद्दाख में कौन सा ऑपरेशन शुरू किया ? ऑपरेशन सद्भावना
- देश में पहली बार आयोजित नेशनल बीच सॉकर चैंपियनशिप 2023 खिताब किसने पंजाब को हराकर जीता ? केरल
- विक्ट्री सिटी पुस्तक के लेखक कौन हैं ? सलमान रुश्दी
Q 2867.’तुम पहले क्यों नहीं आये’ पुस्तक के लेखक कौन हैं ? (D) कैलाश सत्यार्थी
(A) अखिलेश (B) दीप्ती नवल (C) संजीव सान्याल (D) कैलाश सत्यार्थी
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2868.बेस्ट इमर्सिव ऑडियो एल्बम की श्रेणी में ‘डिवाइन टाइड्स’ एल्बम के लिए अपने करियर का
तीसरा ग्रैमी अवार्ड 2023 जीतने वाले पहले भारतीय कौन बने ?
(A) फाल्गुनी शाह (B) रिकी केज (C) मैरीन जे जॉर्ज (D) अनुष्का शंकर
Daily Current Affairs 07 Feb, 2023 in Hindi