Daily Current Affairs 09 Feb, 2023 in Hindi
Daily Current Affairs 09 Feb, 2023 in Hindi
- भारत सरकार द्वारा तुर्किये और सीरिया में भूकंप पीड़ितों की सहायता के लिए कौन सा ऑपरेशन शुरू किया ? ऑपरेशन दोस्ती
- खाद्य और कृषि संगठन कॉर्पोरेट सांख्यिकीय डेटाबेस के आंकड़ों के अनुसार,वर्ष 2021-22 में वैश्विक दुग्ध उत्पादन में 24 प्रतिशत योगदान के साथ दुनिया का सबसे बड़ा दुग्ध उत्पादक देश कौन बना ? भारत
* शीर्ष तीन दूध उत्पादक राज्य हैं – उत्तर प्रदेश (14.9%), राजस्थान (14.6%), मध्य प्रदेश (8.6%),।राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में 5% का योगदान देनेवाली डेयरी एकमात्र सबसे बड़ी कृषि उत्पाद है। - देश में अपनी तरह के पहले “ग्रीन हाइड्रोजन हब” परियोजना स्थापित करने के लिए किस राज्य सरकार ने अपने 2023-24 बजट में 200 करोड़ रुपये आवंटित किये ? केरल
* यह हब कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में स्थापित किये जायेंगे। - किसने अशोक लेलैंड के साथ साझेदारी में देश के पहले हाइड्रोजन इंजन (एच2-आईसीई) से चलने वाले ट्रक को लांच किया ? रिलायंस इंडस्ट्रीज
* ‘एच2-आईसीई’ मतलब – हाइड्रोजन इंटरनल कम्बशन इंजन (आंतरिक दहन इंजन)। - विश्व का सबसे बड़ा बुनियादी स्तर पर खेल प्रतिभा खोज अभियान ‘राष्ट्रीय अंतर जिला जूनियर एथलेटिक्स मीट (निडजैम)’ 2023 के 18वें संस्करण का आयोजन कहाँ शुरू हुआ ? बिहार
- भारत सरकार ने किनकी अध्यक्षता में डिजिटल अर्थव्यवस्था से उभरने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए विभिन्न नियामक पहलुओं की जांच को लेकर डिजिटल प्रतिस्पर्धा कानून पर एक समिति का गठन किया ? मनोज गोविल (कॉरपोरेट मामलों के सचिव)
- एसोसिएशन फॉर टैलेंट डेवलपमेंट, अमेरिका द्वारा ‘एटीडी बेस्ट अवार्ड्स 2023’ से लगातार छठी बार किस कंपनी को सम्मानित किया गया ? एनटीपीसी लिमिटेड
- कोरिया गणराज्य के 108 बौद्ध 9 फरवरी 2023 से 43 दिनों की तीर्थ यात्रा द्वारा बौद्ध सर्किट के माध्यम से पैदल यात्रा कर रहे, जिसके तहत ये कहाँ स्थित “रामभर स्तूप” का दर्शन करेंगे ? उत्तर प्रदेश
* भगवान बुद्ध की 483 ईसा पूर्व में हुई मृत्यु के बाद उनका इसी स्थान पर अंतिम संस्कार किया गया था।भगवान बुद्ध की राख पर इस स्तूप का निर्माण राजा मल्ल ने करवाया था।
* भारत में बौद्ध सर्किट के महत्वपूर्ण स्थान – बिहार में बोधगया, वैशाली और राजगीर, उत्तर प्रदेश में सारनाथ, श्रावस्ती और कुशीनगर। - मत्स्य सब्सिडी पर WTO के नए समझौते को औपचारिक रूप से स्वीकृति देने वाला विश्व व्यापार संगठन का पहला सदस्य कौन बना ? स्विट्जरलैंड
- किसने ‘बार्ड’ नाम का एक नया आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस चैटबॉट लांच किया ? गूगल
* डीपमाइण्ड , गूगल की एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी ने हाल ही में चैटजीपीटी को टक्कर देने के लिए ‘Sparrow’ नाम से अपना एक नया AI चैटबॉट तैयार किया है।
Q 2868.बेस्ट इमर्सिव ऑडियो एल्बम की श्रेणी में ‘डिवाइन टाइड्स’ एल्बम के लिए अपने करियर का
तीसरा ग्रैमी अवार्ड 2023 जीतने वाले पहले भारतीय कौन बने ? (B) रिकी केज
(A) फाल्गुनी शाह (B) रिकी केज (C) मैरीन जे जॉर्ज (D) अनुष्का शंकर
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2869.विक्ट्री सिटी पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
(A) जेके रोलिंग (B) संजीव सान्याल (C) सलमान रुश्दी (D) रस्किन बांड
By Dr. Jyoti Kumari (Director,Unchiudaan)
Daily Current Affairs 08 Feb, 2023 in Hindi