Daily Current Affairs 14 Dec, 2022 in Hindi
Daily Current Affairs 14 Dec, 2022 in Hindi
- 1 जनवरी 2009 या उसके बाद पैदा हुए लोगों के लिए सिगरेट खरीदने पर प्रतिबंध लगानेवाला दुनिया का पहला देश कौन बना ? न्यूजीलैंड
* न्यूजीलैंड ने 2025 तक ध्रूमपान मुक्त होने का लक्ष्य रखा है। - बच्चों के लिए देश का पहला कैंसर अस्पताल कहाँ बना रहा ? पटना
- देश का पहला 5.2 Ah 21700 सिलेंड्रिकल लिथियम-आयन सेल बनानेवाला और घरेलु तकनीक से निर्मित लिथियम-आयन सेल बेचने के लिए बीआईएस सर्टिफिकेशन हासिल करनेवाला पहला कंपनी कौन बना ? गोदी इंडिया
- किस मंत्रालय द्वारा बुनियादी ढांचा क्षेत्र में मुद्रा के फ्लो को बढ़ाने के लिए भारत का पहला जमानती बॉन्ड बीमा उत्पाद लांच किया गया ? सड़क,परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय
- भारत सरकार ने श्री अरबिंदो की 150वीं जयंती पर कितने रूपये का एक विशेष डाक दिकट और स्मारक सिक्का जारी किया ? 150
- जम्मू कश्मीर और लद्दाख उच्च न्यायायलय का मुख्य न्यायाधीश किन्हें नियुक्त किया गया ? ताशी राबस्तान
- किस राज्य सरकार द्वारा सभी जिले में खेल उपकरण बैंक स्थापित करने की घोषणा की गयी ? बिहार
- नवंबर महीने का आईसीसी मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड 2022 किसने जीता ? जॉस बटलर,इंग्लैण्ड
* वीमेंस प्लेयर ऑफ़ द नवंबर मंथ – सिदरा अमीन,पाकिस्तान - किस राज्य सरकार ने स्टेट यूनिवर्सिटी के चांसलर के पद से राज्यपाल को हटाने के लिए विधेयक पारित किया ? केरल
- राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस कब मनाया जाता है ? 14 दिसंबर
Q 2820.वन डे क्रिकेट इतिहास में सबसे कम उम्र में सबसे तेज (126 गेंद) दोहरा शतक लगाने का विश्व
रिकॉर्ड बनानेवाले बल्लेबाज कौन बने ?(C) ईशान किशन
(A) विराट कोहली (B) रोहित शर्मा (C) ईशान किशन (D) के एल राहुल
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2821.अपना जलवायु परिवर्तन मिशन शुरू करनेवाला देश का पहला राज्य कौन बना ?
(A) बिहार (B) तमिलनाडु (C) केरल (D) छत्तीसगढ़
Daily Current Affairs 13 Dec, 2022 in Hindi