Daily Current Affairs 16 Dec, 2022 in Hindi
Daily Current Affairs 16 Dec, 2022 in Hindi
- संयुक्त राष्ट्र ने भारत के किस परियोजना को प्राकृतिक जगत को पुनर्जीवित करने पर केन्द्रित दुनिया के शीर्ष 10 प्रमुख पहलों में 2022 में शामिल किया ? नमामि गंगे
* भारत सरकार द्वारा जून 2014 में इस परियोजना का शुभारंभ हरिद्वार से किया गया था । इस परियोजना के महानिदेशक जी अशोक कुमार हैं और इसका क्रियान्वयन केंद्रीय जल संसाधन,नदी विकास और गंगा कायाकल्प मंत्रालय द्वारा किया जाता है। - संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में पहली बार किस भारतीय नेता के प्रतिमा को स्थपित किया गया ?महात्मा गांधी
* इस प्रतिमा को पद्मश्री सम्मानित शिल्पकार रामसुतार द्वारा बनायी गयी है। - महिलाओं के लिए गठित संयुक्त राष्ट्र के आयोग से किस देश को बाहर कर दिया गया ? ईरान
- ग्लोबल वार्मिंग से लड़ने के लिए किस संस्था ने इंटरनेशनल “क्लाइमेट क्लब” स्थापित किया ? जी 7
- भारत और नेपाल सेना के बीच “सूर्य किरण – 16” अभ्यास 2022 कहाँ आयोजित हुआ ? सलझंडी,नेपाल
* भारत से 5 जीआर के जवान ने भाग लिया। - यूरोपीय संघ ने किन दो नए देशों को सदस्यता के लिए औपचारिक उम्मीदवार के रूप में मान्यता दी ? बोस्निया और हर्जेगोविना
- महाराष्ट्र सरकार ने अपनी जाति और धर्म से बाहर शादी करने वालों की जानकारी इकट्ठा करने के लिए किनकी अध्यक्षता में अंतर्जातीय/अंतरधर्म विवाह परिवार समन्वय समिति का गठन किया ? मंगल प्रभात लोढ़ा,महिला और बाल विकास मंत्री
- ईस्टर्न नागालैंड पीपुल्स ऑर्गनाइजेशन और अन्य संगठन द्वारा एक अलग राज्य ‘फ्रंटियर नागालैंड’ की मांग का अध्ययन करने के लिए भारत सरकार ने किनकी अध्यक्षता में समिति का गठन किया ? ए.के. मिश्रा
- किस राज्य ने बेपोर उरु (नाव) उत्पाद के लिए जीआई टैग आवेदन दिया ? केरल
- ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स 2022 के अनुसार कौन 171 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के टॉप-10 अमीरों की लिस्ट में शीर्ष स्थान पर हैं ? बर्नार्ड अरनॉल्ट (एलवीएमएस कंपनी के अध्यक्ष और सीईओ)
Q 2822.किस देश ने अपने देश में निर्मित “राशिद” नामक अपना पहला चंद्र रोवर लॉन्च किया ?(A)
(A) संयुक्त अरब अमीरात (B) सऊदी अरब (C) पाकिस्तान (D) इराक
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2823.किस राज्य के तंदूर रेड ग्राम (चना) को दिसंबर 2022 में जीआई टैग मिला ?
(A) तेलंगाना (B) लद्दाख (C) असम (D) महाराष्ट्र
Daily Current Affairs 15 Dec, 2022 in Hindi