Daily Current Affairs 16 Feb, 2023 in Hindi

Daily Current Affairs 16 Feb, 2023 in Hindi

Daily Current Affairs 16 Feb, 2023 in Hindi


  1. देश का दूसरा 400 से अधिक बेड वाले सिर्फ हड्डी और स्पाइन का अस्पताल कहाँ बनेगा ? पटना,बिहार
    * राजवंशी नगर,पटना में बन रहा यह अस्पताल बिहार का पहला 400 से अधिक बेड वाले सिर्फ हड्डी और स्पाइन का अस्पताल होगा।
    * देश का पहला 400 से अधिक बेड वाले सिर्फ हड्डी और स्पाइन का अस्पताल गुड़गांव में स्थित है।
  2. देश में ठोस कचड़े से हाइड्रोजन बंनाने का पहला प्लांट कहाँ लगेगा ? पुणे, महाराष्ट्र
    * द ग्रीन बिलियंस लि. द्वारा यह प्लांट लगाया जायेगा।
    * भारत सरकार ने 2030 तक 5 मिलियन मीट्रिक टन ग्रीन हाइड्रोजनके वार्षिक उत्पादन का लक्ष्य रखा है।
  3. गृह मंत्रालय द्वारा संचालित देश की उत्तरी सीमाओं पर बसे गांवों में इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास करने के उद्देश्य से वित्त वर्ष 2022-23 से 2025-26 के लिए किस प्रोग्राम को मंजूरी दी गयी ? वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम
    * इस प्रोग्राम के लिए 4800 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
    * यह प्रोग्राम चार राज्यों हिमाचल प्रदेश , उत्तराखंड, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश एवं एक केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के कुल 19 जिलों में शुरू किया जाएगा। इस प्रोग्राम के पहले चरण में 662 गांव को चुना गया है।
  4. 15 फरवरी को 12वें विश्व हिंदी सम्मेलन 2023 का आयोजन कहाँ हुआ ? नांदो,फिजी
    * 15 से 17 फरवरी तक भारत और फिजी सरकार द्वारा सह मेजबानी में इसका आयोजन किया जा रहा।
    * इस बार 2023 के सम्मेलन का विषय ‘हिंदी-पारंपरिक ज्ञान से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस’ है।
    * पहले विश्व हिंदी सम्मेलन का आयोजन 10-12 जनवरी 1975 को नागपुर, भारत में हुआ था।
    * विश्व हिन्दी दिवस प्रति वर्ष 10 जनवरी को मनाया जाता है।
  5. कहाँ स्थित नेब्रास्का की सैंड हिल्स में एक नए प्रकार के क्वासी क्रिस्टल के तीसरे प्राकृतिक स्रोत की खोज की गयी ? अमेरिका
    * क्वासीक्रिस्टल के परमाणु एक पैटर्न में व्यवस्थित होते हैं जिनमें परमाणुओं का दोहराव यादृच्छिक अंतराल पर होता है जबकि पारंपरिक क्रिस्टल के परमाणु दोहराव वाले पैटर्न में व्यवस्थित होते हैं।
    * क्वासीक्रिस्टल की खोज वर्ष 1982 में अमेरिकी-इज़रायली वैज्ञानिक डैन शेचमैन द्वारा की गई थी।
  6. टी 20 इंटरनेशनल क्रिकेट (पुरुष और महिला दोनों में) 100 विकेट लेनेवाली पहली भारतीय खिलाड़ी कौन बनी ? दीप्ती शर्मा
  7. पहली वीमेंस प्रीमियर लीग की नीलामी में सबसे महँगी (3.40 करोड़) खिलाड़ी कौन बनी ? स्मृति मंधाना
    * स्मृति को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने ख़रीदा।
    * रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले सीजन के लिए वीमेंस टीम का मेंटर सानिया मिर्जा को नियुक्त किया।
    * सबसे महँगी विदेशी खिलाड़ी क्रमशः ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर और इंग्लैंड नेटली सीवर ब्रंट रही। दोनों को 3.20 करोड़ रुपए में क्रमशः गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियन ने खरीदा ।
  8. मोराबादी,झारखण्ड में आयोजित राष्ट्रीय ओपन पैदल चाल चैंपियनशिप 2023 में 20 किमी स्पर्धा के पुरुष वर्ग में राष्ट्रीय रिकॉर्ड (1 घंटा 19 मिनट 55 सेकेंड) बनाते हुए किसने स्वर्ण पदक जीता ? अक्षदीप सिंह, पंजाब
    * प्रियंका गोस्वामी 20 किमी स्पर्धा के महिला वर्ग में स्वर्ण जीती।
  9. डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए 9 फरवरी से 9 अक्तूबर 2023 तक चलने वाले “डिजिटल भुगतान उत्सव” का शुभारंभ कहाँ हुआ ? नई दिल्ली
  10. अजय कुमार को किस राज्य का डीजीपी नियुक्त किया गया ? झारखण्ड

Q 2874.ईगल 44 (ओघब 44) किस देश का पहला भूमिगत वायु सेना अड्डा है ?(A) ईरान

(A) ईरान (B) इराक (C) सऊदी अरब (D) अफगानिस्तान

सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)

Q 2875.दुनिया की सबसे अत्याधुनिक मानव रहित यातायात प्रबंधन प्रणाली “स्काई यूटीएम” किस देश ने लांच किया ?

(A) इजराइल (B) अमेरिका (C) भारत (D) ब्रिटेन

By Dr. Jyoti Kumari (Director,Unchiudaan)


Daily Current Affairs 15 Feb, 2023 in Hindi


Unchi Udaan

Unchi Udaan is the Best Website for BPSC, SSC, Railway, or any General Competition. Follow this site and Unchi Udaan Facebook Page and get regular Questions, Guide, help and Exam Tips.