You are currently viewing Daily Current Affairs 18 Feb, 2023 in Hindi
Dr Jyoti Kumari

Daily Current Affairs 18 Feb, 2023 in Hindi

Daily Current Affairs 18 Feb, 2023 in Hindi

Daily Current Affairs 18 Feb, 2023 in Hindi


  1. इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय,भारत सरकार और सैन फ्रांसिस्को स्थित फर्म ओपनएआई की मदद से देश के किसानों को विभिन्न सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में जागरूक करने के लिए किस नाम से एक व्हाट्सएप-आधारित चैटबॉट का निर्माण किया जा रहा है ? भाषिणी
  2. भारत सरकार द्वारा मोटे अनाज पर अनुसंधान गतिविधियों और उसके उत्पादकता को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करने के लिए किस अंतर्राष्ट्रीय पहल को शुरू किया जायेगा ? मीरा
    (MIIRA – मिलेट इंटरनेशनल इनिसिएटिव फॉर रिसर्च एंड अवेयरनेस)
  3. भारत-नॉर्वे एकीकृत महासागर पहल के तहत एक समझौते के हिस्से के रूप में देश की पहली समुद्री स्थानिक योजना फ्रेमवर्क किस राज्य सरकार ने लांच की ? पुडुचेरी
  4. एशिया का सबसे बड़ा समुद्री खाद्य उत्पाद कार्यक्रम इंडिया इंटरनेशनल सीफूड शो 2023 कहाँ आयोजित हुआ ? कोलकाता * भारत ने वर्ष 2025 तक 14 अरब अमेरिकी डॉलर के समुद्री उत्पाद निर्यात का लक्ष्य निर्धारित किया है।
  5. दूसरे वार्षिक एंथम पुरस्कार 2023 में जलवायु आपातकाल के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए अक्टूबर 2021 में किसके द्वारा शुरू किए गए “डोंट चूज एक्सटिंक्शन” अभियान को गैर-लाभकारी अभियान श्रेणी के तहत स्वर्ण और वैश्विक जागरूकता अभियान के तहत रजत से सम्मानित किया गया ? यूएनडीपी
    * यह एंथम अवार्ड इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ़ डिजिटल आर्ट्स एन्ड साइंस,न्यूयॉर्क द्वारा दिया जाता है।
  6. किस राज्य सरकार द्वारा 2023-24 बजट में जनता को बढ़ती कीमतों से राहत दिलाने के लिए 19 हजार करोड़ रुपये के मुद्रास्फीति राहत पैकेज की घोषणा की गयी ? राजस्थान
  7. महिला टी 20 विश्व कप के इतिहास में एक हजार रन बनाने वाली पहली बल्लेबाज कौन बनी ? सूजी बेटस, न्यूजीलैंड
  8. भारत-जापान के बीच चौथा सैन्य अभ्यास “एक्स धर्म गार्जियन 2023” कहाँ आयोजित हुआ ? शिंगा प्रांत, जापान
    * इस अभ्यास में भारत की तरफ से गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंट ने भाग लिया।
  9. टॉमटॉम,एम्स्टर्डम द्वारा जारी ट्रैफिक इंडेक्स 2022 के अनुसार दुनिया का सबसे अधिक जाम वाला शहर कौन है ? लन्दन * दुनिया का सबसे अधिक जाम वाला दूसरा शहर बेंगलुरु है।
  10. मिजोरम से किस राज्य में बसाये गए शरणार्थी ब्रू-रियांग ने 25 साल में पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग विधानसभा चुनाव 2023 में किया ? त्रिपुरा

Q 2876.देश का पहला ठोस कचड़े से हाइड्रोजन बंनाने का प्लांट कहाँ लगेगा ? (B) पुणे

(A) इंदौर (B) पुणे (C) विशाखापत्तनम (D) मैसूर

सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)

Q 2877.वर्ल्ड गवर्नमेंट शिखर सम्मेलन 2023 के 10वें संस्करण का आयोजन कहाँ हुआ ?

(A) मुंबई (B) नई दिल्ली (C) दुबई (D) टोक्यो

By Dr. Jyoti Kumari (Director,Unchiudaan)


Daily Current Affairs 17 Feb, 2023 in Hindi


Unchi Udaan

Unchi Udaan is the Best Website for BPSC, SSC, Railway, or any General Competition. Follow this site and Unchi Udaan Facebook Page and get regular Questions, Guide, help and Exam Tips.