Daily Current Affairs 19 March, 2023 in Hindi
Daily Current Affairs 19 March, 2023 in Hindi
- भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) का चेयरमैन और प्रबंध निदेशक किन्हें नियुक्त किया गया ? जी कृष्णकुमार
- भारत की मेजबानी में वैश्विक मिलेट्स (श्री अन्न) सम्मेलन 2023 का आयोजन कहाँ हुआ ? नई दिल्ली
- किस राज्य सरकार ने 19 नए जिलों और तीन नए मंडलों के गठन की घोषणा की ? राजस्थान
* राजस्थान में 19 नए जिलों की घोषणा होने के बाद अब जिलों की संख्या 50 हो जाने पर यह देश का तीसरा सबसे अधिक जिलों वाला राज्य बन जायेगा। वर्तमान में देश में सर्वाधिक 75 जिले उत्तर प्रदेश में हैं । दूसरे स्थान पर मध्यप्रदेश है जहां कुल 55 जिले हैं। - सैमसंग द्वारा दुनिया के सबसे बड़े नए ‘हाई-टेक सिस्टम सेमीकंडक्टर क्लस्टर’ का निर्माण कहाँ किया जायेगा ? सियोल,दक्षिण कोरिया
- भारत और सऊदी अरब के बीच नौसैनिक अभ्यास ‘अल-मोहद-अल हिंदी-2023’ मई में कहाँ आयोजित होगा ? जुबैल, सऊदी अरब
- 5वें हॉकी इंडिया अवार्ड में पुरुष और महिला वर्ग में बलबीर सिंह सीनियर अवार्ड फॉर प्लेयर ऑफ द ईयर 2022 से किन्हें सम्मानित किया गया ? हार्दिक सिंह और सविता पुनिया * मेजर ध्यानचंद लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार 2022 – गुरबक्स सिंह और अमित सिंह बख्शी
- 143 साल बाद पहली बार कहाँ स्थित बरदा वन्यजीव अभयारण्य में एशियाई शेरों को स्थानांतरित किया जायेगा ? गुजरात
* गुजरात का गिर वन राष्ट्रीय उद्यान इस प्रजाति का एकमात्र निवास स्थान है। - रामसराय यादव किस देश के तीसरे उप-राष्ट्रपति चुने गए ? नेपाल
- टाइम मैग्ज़ीन द्वारा जारी दुनिया के सबसे बेहतरीन 50 जगहों की सूची 2023 में भारत के कितने जगहों को शामिल किया गया ? दो (लद्दाख 31वां और मयूरभंज (ओडिशा) 32वां) * शीर्ष स्थान – टम्पा (अमेरिका)
- बिपिन : द मैन बिहाइंड द यूनिफॉर्म पुस्तक के लेखक कौन हैं ? रचना बिष्ट रावत
Q 2906.रेशम उत्पादकों की सुरक्षा के लिए देश का पहला “रेशम कीट बीमा” कार्यक्रम किस ने शुरू किया?(C)
(A) कर्नाटक (B) पश्चिम बंगाल (C) उत्तराखंड (D) जम्मू कश्मीर
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2907.भारत सरकार ने कितने प्रधानमंत्री मेगा एकीकृत टैक्सटाइल क्षेत्र और परिधान (पीएम मित्र) पार्कों को स्थापित करने की मंजूरी दी ?
(A) तेरह (B) आठ (C) सात (D) पांच
Daily Current Affairs 21 Feb, 2023 in Hindi