Daily Current Affairs 5 April, 2023 in Hindi
Daily Current Affairs 5 April, 2023 in Hindi
- एशियाई राष्ट्र में वोस्ट्रो खाता का संचालन करने वाला पहला भारतीय बैंक कौन बना ? यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
- क्षय रोग (टीबी) के मामलों की व्यापकता का अनुमान लगाने के लिए देश-स्तरीय गणितीय मॉडल विकसित करनेवाला दुनिया का पहला देश कौन बना ? भारत
- किस राज्य सरकार ने उच्च तापमान से निपटने के लिए देश में पहली और देश की सबसे बड़ी कूल रूफ पॉलिसी 2023-28 को लॉन्च किया ? तेलंगाना
* इस पॉलिसी का लक्ष्य राज्य को गर्मी के अनुकूल बनाना और एनर्जी के इस्तेमाल को घटाना है। - किस क्षेत्र को किसी हस्तशिल्प “बसोहली पेंटिग के लिए पहली बार जीआई टैग मिला ? जम्मू
* कठुआ जिले का यह पेंटिंग जम्मू क्षेत्र का पहला स्वतंत्र जीआई टैग उत्पाद है। - किस राज्य के चंदौली जिले के आदमचीनी चावल को 31 मार्च 2023 को जीआई टैग मिला ? उत्तर प्रदेश
- कहाँ स्थित इरविकुलम राष्ट्रीय उद्यान फर्नारियम स्थापित करने वाला पहला राष्ट्रीय उद्यान बना ? मुन्नार, केरल
* देश में पहली बार किसी हिल स्टेशन में इस तरह का फर्न संग्रह स्थापित किया गया है। - कौन सा देश अपना पहला ऑपरेशनल यू अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट “ताइफा -1” लॉन्च करेगा ? केन्या * केन्या स्पेस एजेंसी (केएसए) 11 अप्रैल,2023 को कैलिफोर्निया में वैंडेनबर्ग स्पेस फोर्स बेस से स्पेसएक्स फाल्कन 9 रॉकेट पर सैटेलाइट लॉन्च करेगी।
- भारत की पीवी सिंधू को हराकर मैड्रिड स्पेन मास्टर्स टूर्नामेंट 2023 महिला एकल खिताब किसने जीता ? ग्रेगोरिया मरिस्का तुनजुंग, इंडोनेशिया
* पुरुष एकल खिताब जापान के केंटा निशिमोतो ने जीता। - कोर्टिंग इंडिया : इंग्लैंड,मुगल इंडिया एंड द ओरिजिन्स ऑफ एम्पायर बुक के लेखक कौन हैं ? नंदिनी दास
- अंतर्राष्ट्रीय बाल पुस्तक दिवस कब मनाया गया ? 2 अप्रैल * वर्ष 2023 थीम – आई एम ए बुक,रीड मी
Q 2920.टी 20 क्रिकेट में 300 विकेट लेनेवाले पहले भारतीय गेंदबाज कौन बने ? (A) यजुवेंद्र चहल
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2921.Q 2921.विश्व के पहले तरल हाइड्रोजन संचालित नौका “एमएफ – हाइड्रा” को किस देश की कंपनी
नॉरलेंड ने लांच किया ?
(A) भारत (B) नार्वे (C) जापान (D) चीन
By Dr. Jyoti Kumari
(Director,Unchiudaan)