Daily Current Affairs 5 April, 2023 in Hindi

Daily Current Affairs 5 April, 2023 in Hindi

Daily Current Affairs 5 April, 2023 in Hindi


  • एशियाई राष्ट्र में वोस्ट्रो खाता का संचालन करने वाला पहला भारतीय बैंक कौन बना ? यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
  • क्षय रोग (टीबी) के मामलों की व्यापकता का अनुमान लगाने के लिए देश-स्तरीय गणितीय मॉडल विकसित करनेवाला दुनिया का पहला देश कौन बना ? भारत
  • किस राज्य सरकार ने उच्च तापमान से निपटने के लिए देश में पहली और देश की सबसे बड़ी कूल रूफ पॉलिसी 2023-28 को लॉन्च किया ? तेलंगाना
    * इस पॉलिसी का लक्ष्य राज्य को गर्मी के अनुकूल बनाना और एनर्जी के इस्तेमाल को घटाना है।
  • किस क्षेत्र को किसी हस्तशिल्प “बसोहली पेंटिग के लिए पहली बार जीआई टैग मिला ? जम्मू
    * कठुआ जिले का यह पेंटिंग जम्मू क्षेत्र का पहला स्वतंत्र जीआई टैग उत्पाद है।
  • किस राज्य के चंदौली जिले के आदमचीनी चावल को 31 मार्च 2023 को जीआई टैग मिला ? उत्तर प्रदेश
  • कहाँ स्थित इरविकुलम राष्ट्रीय उद्यान फर्नारियम स्थापित करने वाला पहला राष्ट्रीय उद्यान बना ? मुन्नार, केरल
    * देश में पहली बार किसी हिल स्टेशन में इस तरह का फर्न संग्रह स्थापित किया गया है।
  • कौन सा देश अपना पहला ऑपरेशनल यू अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट “ताइफा -1” लॉन्च करेगा ? केन्या * केन्या स्पेस एजेंसी (केएसए) 11 अप्रैल,2023 को कैलिफोर्निया में वैंडेनबर्ग स्पेस फोर्स बेस से स्पेसएक्स फाल्कन 9 रॉकेट पर सैटेलाइट लॉन्च करेगी।
  • भारत की पीवी सिंधू को हराकर मैड्रिड स्पेन मास्टर्स टूर्नामेंट 2023 महिला एकल खिताब किसने जीता ? ग्रेगोरिया मरिस्का तुनजुंग, इंडोनेशिया
    * पुरुष एकल खिताब जापान के केंटा निशिमोतो ने जीता।
  • कोर्टिंग इंडिया : इंग्लैंड,मुगल इंडिया एंड द ओरिजिन्स ऑफ एम्पायर बुक के लेखक कौन हैं ? नंदिनी दास
  • अंतर्राष्ट्रीय बाल पुस्तक दिवस कब मनाया गया ? 2 अप्रैल * वर्ष 2023 थीम – आई एम ए बुक,रीड मी

Q 2920.टी 20 क्रिकेट में 300 विकेट लेनेवाले पहले भारतीय गेंदबाज कौन बने ? (A) यजुवेंद्र चहल

सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)

Q 2921.Q 2921.विश्व के पहले तरल हाइड्रोजन संचालित नौका “एमएफ – हाइड्रा” को किस देश की कंपनी

नॉरलेंड ने लांच किया ?

(A) भारत (B) नार्वे (C) जापान (D) चीन

By Dr. Jyoti Kumari

(Director,Unchiudaan)



Unchi Udaan

Unchi Udaan is the Best Website for BPSC, SSC, Railway, or any General Competition. Follow this site and Unchi Udaan Facebook Page and get regular Questions, Guide, help and Exam Tips.