Daily Current Affairs 17 May , 2023 in Hindi
Daily Current Affairs 17 May , 2023 in Hindi
- भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग की पहली महिला अध्यक्ष कौन बनी ? रवनीत कौर
* 14 अक्टूबर 2003 को केन्द्र सरकार द्वारा इस आयोग की स्थापना की गई थी। - राष्ट्रीय होम्योपैथिक सम्मेलन ‘होम्योकॉन-2023’ का आयोजन कहाँ हुआ ? देहरादून,उत्तराखंड
- कहाँ स्थित एयरोस्पेस कंपनी ‘वास्ट’ ने 2025 तक “हेवन-1” नामक दुनिया के पहले वाणिज्यिक अंतरिक्ष स्टेशन लांच करने की घोषणा की ? कैलिफोर्निया,अमेरिका
* इस मिशन को स्पेसएक्स के फाल्कन 9 रॉकेट की मदद से लॉन्च किया जाएगा। - मई 2023 में “सी हैरियर संग्रहालय” का उद्घाटन कहाँ किया गया ? विशाखापत्तनम
* सी हैरियर लड़ाकू जेट विमान है जिसे नौसेना हमले एवं सूचना एकत्रित करने के लिए उपयोग में लाती है। - मई 2023 में किस राज्य सरकार ने सरकारी स्कूलों में प्राथमिक शिक्षा को आधुनिक तकनीक से जोड़ने के लिए ‘स्मार्ट स्कूल स्मार्ट ब्लॉक’ नामक अपनी तरह के पहले अध्ययन कार्यक्रम की शुरुआत की ? उत्तराखंड
* इस योजना की आधारशिला चंपावत में रखी गई। - बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण ने मानसिक स्वास्थ्य और बीमा से संबंधित मामलों पर सलाह देने के लिए किनकी अध्यक्षता में पांच सदस्यीय विशेषज्ञ समिति का गठन किया ? डॉ. प्रतिमा मूर्ति
- रक्षा मंत्रालय ने घरेलू रक्षा उद्योग को बढ़ावा देने के लिए कितने सैन्य उपकरणों के आयात पर मई 2023 में प्रतिबंध लगा दिया ? 928
- देश के 82वें ग्रैंडमास्टर कौन बने ? वी प्रणीत,तेलंगाना
- अपने चार मैच शेष रहते हुए एस्पेनयोल को हराकर स्पेनिश ला लीगा 2023 खिताब 27वीं बार किसने जीता ? बार्सिलोना
- द गोल्डन इयर्स पुस्तक के लेखक कौन हैं ? रस्किन बांड
Q 2959.राष्ट्रीय प्रौद्योगकी सप्ताह का आयोजन 11 मई – 14 मई,2023 को कहाँ किया गया?(B) नयी दिल्ली
(A) बेंगलुरु (B) नयी दिल्ली (C) हैदराबाद (D) मुंबई
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2960.संयुक्त राष्ट्र-सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) के स्थानीयकरण को अपनाने वाला भारत का पहला शहर कौन बना ?
(A) श्रीनगर (B) इंदौर (C) हैदराबाद (D) भोपाल
By Dr. Jyoti Kumari
(Director,Unchiudaan)
Daily Current Affairs 06 May , 2023 in Hindi