Daily Current Affairs 01 June, 2023 in Hindi
Daily Current Affairs 01 June, 2023 in Hindi
- बोला अहमद टीनूबू किस देश के 16वें राष्ट्रपति बने ? नाइजीरिया
- भारत के पहले और दुनिया के दूसरे पोलरिमेट्री मिशन के तहत “एक्स-रे पोलारिमीटर सैटेलाइट” विकसित करने के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने कहाँ के रमन रिसर्च इंस्टीट्यूट के साथ समझौता किया ? बेंगलुरु
- किस देश ने अन्न की बर्बादी रोकने के लिए सहकारिता क्षेत्र में विश्व की सबसे बड़ी अन्न भंडारण योजना को मंजूरी दी ? भारत * इस योजना के कार्यान्वयन के लिए केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में एक अंतर-मंत्रालयी समिति का गठन किया गया। योजना के तहत देशभर के प्रत्येक प्रखंड में 2000 टन क्षमता का गोदाम बनाया जाएगा। इस योजना इसके तहत 12 शहरों को स्वच्छ एवं जलवायु अनुकूल शहरों के रूप में विकसित किया जाएगा।
- बर्मिंघम के इतिहास में पहली बार किस भारतवंशी को लार्ड मेयर नियुक्त किया गया ? चमन लाल
- किस राज्य सरकार ने ग्रामीण गरीबों के लिए “मो घर आवास” योजना लांच किया ? ओडिशा
- विश्व स्वास्थ्य संगठन ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस पुरस्कार-2023 से दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र से किस भारतीय राज्य के स्टेट टोबैको कंट्रोल सेल को सम्मानित किया ? मेघालय
* धारवाड़,कर्नाटक के बहु-अनुशासनात्मक विकास अनुसंधान केंद्र को भी यह अवार्ड दिया गया।
* इसके अलावा दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र से इंडोनेशियाई बहुसंस्कृति किसान फोरम और राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय थाईलैंड को भी सम्मानित किया गया । - महाराष्ट्र सरकार ने स्वच्छ मुख अभियान का “स्माइल एंबेसडर” किसे नियुक्त किया ? सचिन तेंदुलकर
- एनटीआर-ए पॉलिटिकल बायोग्राफी पुस्तक के लेखक कौन हैं ? के रामचंद्र मूर्ति
- विश्व दुग्ध दिवस कब मनाया जाता है ? 1 जून
- किस राज्य से लोकसभा में निर्वाचित इकलौते सांसद बालू धानोरकर का निधन हो गया ? महाराष्ट्र
Q 2972.पंचायत स्तर तक के मौसम की सटीक जानकारी के लिए मोबाइल एप विकसित करने वाला देश का पहला राज्य कौन बना ? (B) बिहार
(A) उत्तराखंड (B) बिहार (C) कर्नाटक (D) मध्य प्रदेश
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2973.आईपीएल 2023 का खिताब पांचवीं बार किसने जीता ?
(A) लखनऊ सुपर जायंट्स (B) मुंबई इंडियंस (C) चेन्नई सुपर किंग्स (D) गुजरात टाइटंस
Daily Current Affairs 30 May , 2023 in Hindi