Daily Current Affairs 12 June, 2023 in Hindi
Daily Current Affairs 12 June, 2023 in Hindi
- भारत को हराकर पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 खिताब जीतकर आईसीसी के सभी ट्रॉफी (टी-20 वर्ल्ड कप,वनडे वर्ल्ड कप, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप) जीतने वाली पहली टीम कौन बनी ? ऑस्ट्रेलिया
* प्लेयर ऑफ़ द मैच चुने गए – ट्रेविस हेड - नार्वे के कैस्पर रूड को हराकर किसने फ्रेंच ओपन 2023 पुरुष एकल खिताब तीसरी बार जीता और 23 ग्रैंड स्लैम जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया ? नोवाक जोकोविच,सर्बिया
- चेक गणराज्य की कैरोलिना मुचोवा को हराकर किसने फ्रेंच ओपन 2023 महिला एकल खिताब लगातार दूसरी और ओवरऑल तीसरी बार जीता ? इगा स्वियातेक,पोलैंड
- इसरो ने किस देश की अंतरिक्ष एजेंसी के साथ मिलकर अंतरिक्ष यान मिशन (SMOPS-2023) पर आयोजित अंतरिक्ष सम्मेलन 2023 की मेजबानी की ? इटली
- दुनिया में 2300 ईएलओ रेटिंग हासिल करने वाले शतरंज इतिहास के सबसे युवा (9 वर्ष) खिलाड़ी कौन बने ? एफएम फास्टिनो ओरो,अर्जेंटीना
- कोचीन फिशिंग हार्बर के आधुनिकीकरण और उन्नयन कार्यों की आधारशिला 11 जून,2023 को कहाँ स्थित विलिंगडन द्वीप में रखी गई ? कोच्चि
- 27 साल बाद पुनः मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का 71वां संस्करण नवंबर 2023 में कहाँ आयोजित होगा ? भारत
* मिस वर्ल्ड संगठन अध्यक्ष और सीईओ – जूलिया मॉर्ले - किस राज्य के स्टार्टअप “फार्मर्स फ्रेश जोन” को संयुक्त राष्ट्र के एक्सिलरेटर प्रोग्राम के लिए दुनिया भर के 12 कृषि खाद्य स्टार्टअप की सूची में शामिल किया गया ? केरल
- देश की पहली पॉड टैक्सी परियोजना को कहाँ शुरू करने की मंजूरी मिली ? नोएडा
- बिम्सटेक प्रदर्शनी और सम्मेलन का आयोजन 13 जून 2023 को कहाँ किया जाएगा ? कोलकाता
Q 2982.वर्ष 2023 में अरब सागर में आये पहले चक्रवात “बिपरजॉय” का नाम किस देश ने दिया ?
(A) इंडोनेशिया (B) बांग्लादेश (C) यमन (D) थाइलैंड
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2983.जेएफ-22 नामक दुनिया की सबसे शक्तिशाली,सबसे बड़ी और सबसे तेज हाइपरसोनिक विंड टनल का निर्माण किस देश ने किया ?
(A) चीन (B) उत्तरी कोरिया (C) इजराइल (D) अमेरिका
By Dr. Jyoti Kumari
(Director,Unchiudaan)
Daily Current Affairs 06 June, 2023 in Hindi