Daily Current Affairs 20 June, 2023 in Hindi
Daily Current Affairs 20 June, 2023 in Hindi
Daily Current Affairs 19 June, 2023 in Hindi
- चीन के वुक्सी में आयोजित एशिया फेंसिंग चैंपियनशिप 2023 में पदक जीतने वाली पहली भारतीय तलवारबाज कौन बनी ? भवानी देवी
* भवानी इस टूर्नामेंट के महिला सेबर स्पर्धा में कांस्य पदक जीती। - 46 साल बाद लेबनान को हराकर दूसरी बार इंटरकॉन्टिनेंटल कप फुटबॉल चैंपियनशिप 2023 खिताब किस देश ने जीता ? भारत
- किस भारतीय एयरलाइन ने एयरबस के साथ 500 ए320 फैमिली विमानों को खरीदने के लिए 55 अरब डॉलर का विमानन इतिहास का सबसे बड़ा समझौता किया ? इंडिगो
* इस समझौते के बाद इंडिगो की ओर से ऑर्डर किए गए एयरबस विमानों की कुल संख्या 1,330 हो गई। - वाई ब्रेक – योग एट ऑफिस चेयर पहल किस मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया ? आयुष
- सामंत कुमार गोयल की जगह 30 जून 2023 से किन्हें देश की खूफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) का नया चीफ नियुक्त किया गया ? रवि सिन्हा
- भारत और किस देश ने अपने गैर-तेल द्विपक्षीय व्यापार को वर्ष 2030 तक 100 अरब डॉलर पर ले जाने का लक्ष्य रखा ? संयुक्त अरब अमीरात
- अमेरिकी इतिहास में पहली मुस्लिम महिला संघीय न्यायाधीश कौन बनी ? नुसरत चौधरी
- केंद्र (कानून मंत्रालय) ने मध्यस्थता और सुलह अधिनियम 1996 में सुधार की सिफारिश के लिए किनकी अध्यक्षता में 15 सदस्यीय समिति का गठन किया ? टी. के. विश्वनाथन
- मास्टर रेसिडेंशियल रियल एस्टेट पुस्तक के लेखक कौन हैं ? अश्विनदर आर सिंह
- विश्व सिकल सेल जागरूकता दिवस कब मनाया जाता है ? 19 जून
Q 2990.उत्तर प्रदेश के किस जगह के ढोलक को जून 2023 में जीआई टैग प्राप्त हुआ ? (C) अमरोहा
(A) बागपत (B) बाराबांकी (C) अमरोहा (D) कालपी
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2991.देश में पहली बार राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन 2023 कहाँ आयोजित हुआ ?
(A) जयपुर (B) नई दिल्ली (C) लखनऊ (D) मुंबई
By Dr. Jyoti Kumari
(Director,Unchiudaan)