Daily Current Affairs 20 June, 2023 in Hindi

Daily Current Affairs 20 June, 2023 in Hindi

Daily Current Affairs 20 June, 2023 in Hindi


Daily Current Affairs 19 June, 2023 in Hindi


  1. चीन के वुक्सी में आयोजित एशिया फेंसिंग चैंपियनशिप 2023 में पदक जीतने वाली पहली भारतीय तलवारबाज कौन बनी ? भवानी देवी
    * भवानी इस टूर्नामेंट के महिला सेबर स्पर्धा में कांस्य पदक जीती।
  2. 46 साल बाद लेबनान को हराकर दूसरी बार इंटरकॉन्टिनेंटल कप फुटबॉल चैंपियनशिप 2023 खिताब किस देश ने जीता ? भारत
  3. किस भारतीय एयरलाइन ने एयरबस के साथ 500 ए320 फैमिली विमानों को खरीदने के लिए 55 अरब डॉलर का विमानन इतिहास का सबसे बड़ा समझौता किया ? इंडिगो
    * इस समझौते के बाद इंडिगो की ओर से ऑर्डर किए गए एयरबस विमानों की कुल संख्या 1,330 हो गई।
  4. वाई ब्रेक – योग एट ऑफिस चेयर पहल किस मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया ? आयुष
  5. सामंत कुमार गोयल की जगह 30 जून 2023 से किन्हें देश की खूफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) का नया चीफ नियुक्त किया गया ? रवि सिन्हा
  6. भारत और किस देश ने अपने गैर-तेल द्विपक्षीय व्यापार को वर्ष 2030 तक 100 अरब डॉलर पर ले जाने का लक्ष्य रखा ? संयुक्त अरब अमीरात
  7. अमेरिकी इतिहास में पहली मुस्लिम महिला संघीय न्यायाधीश कौन बनी ? नुसरत चौधरी
  8. केंद्र (कानून मंत्रालय) ने मध्यस्थता और सुलह अधिनियम 1996 में सुधार की सिफारिश के लिए किनकी अध्यक्षता में 15 सदस्यीय समिति का गठन किया ? टी. के. विश्वनाथन
  9. मास्टर रेसिडेंशियल रियल एस्टेट पुस्तक के लेखक कौन हैं ? अश्विनदर आर सिंह
  10. विश्व सिकल सेल जागरूकता दिवस कब मनाया जाता है ? 19 जून

Q 2990.उत्तर प्रदेश के किस जगह के ढोलक को जून 2023 में जीआई टैग प्राप्त हुआ ? (C) अमरोहा

(A) बागपत (B) बाराबांकी (C) अमरोहा (D) कालपी

सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)

Q 2991.देश में पहली बार राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन 2023 कहाँ आयोजित हुआ ?

(A) जयपुर (B) नई दिल्ली (C) लखनऊ (D) मुंबई

By Dr. Jyoti Kumari

(Director,Unchiudaan)



Unchi Udaan

Unchi Udaan is the Best Website for BPSC, SSC, Railway, or any General Competition. Follow this site and Unchi Udaan Facebook Page and get regular Questions, Guide, help and Exam Tips.