You are currently viewing Daily Current Affairs 14 July, 2023

Daily Current Affairs 14 July, 2023

Daily Current Affairs 14 July, 2023

Daily Current Affairs 14 July, 2023


  1. किस देश के निजी एयरोस्पेस कंपनी लैंडस्पेस ने दुनिया के पहले पूरी तरह से मीथेन और तरल ऑक्सीजन द्वारा संचालित होनेवाले रॉकेट “जुके-2” को सफलतापूर्वक लॉन्च किया ? चीन
    * इस रॉकेट को गोबी रेगिस्तान स्थित जिउक्वान सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से लॉन्च किया गया।
  2. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त प्रमाणन निकाय इंटरसर्टुसा द्वारा अपनी रिश्वत-विरोधी प्रबंधन प्रणाली के लिए प्रमाणित होने वाला भारत का पहला सार्वजनिक उपक्रम कौन बना ? ओएनजीसी
    * ओएनजीसी (तेल और प्राकृतिक गैस निगम) भारत का पहला संगठन है जिसने 2005 में ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल द्वारा इंटीग्रिटी पैक्ट को अपनाया था।
  3. नाटो शिखर सम्मेलन 2023 का आयोजन कहाँ हुआ ? विल्नुस,लिथुआनिया
  4. आरबीआई द्वारा राज्य वित्त सचिवों का 33वां सम्मेलन 2023 कहाँ आयोजित किया गया ? मुंबई
  5. 22 जुलाई को टेंपल कनेक्ट द्वारा विश्व के सबसे बड़े मंदिरों का सम्मेलन “इंटरनेशनल टेंपल्स कन्वेंशन एंड एक्सपो” 2023 का आयोजन कहाँ किया जायेगा ? वाराणसी
  6. 20 जुलाई,2023 को पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों पर भारत और आसियान सदस्य देशों का सम्मेलन कहाँ आयोजित होगा ? नई दिल्ली
  7. कृषि मंत्रालय ने बैंकों से कृषि अवसंरचना कोष को बढ़ावा देने के लिए किस अभियान की शुरुआत की ? भारत (बैंक्स हेराल्डिंग एक्सेलेरेटेड रूरल एंड एग्रीकल्चर ट्रांसफॉर्मेशन)
  8. किस राज्य/केंद्रशासित प्रदेश ने नागरिक केंद्रित सेवाओं की मोबाइल आधारित वितरण के लिए “आपका-मोबाइल-हमारा-दफ्तर” अभियान तथा “मोबाइल दोस्त ऐप” लांच किया ? जम्‍मू कश्मीर
  9. थाईलैंड में आयोजित 25वीं एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में महिलाओं के 100 मीटर बाधा दौड़ स्पर्धा के इतिहास में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय कौन बनी ? ज्योति याराजी
    * एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अजय कुमार सरोज ने पुरुषों के 1500 मीटर दौड़ स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता । अब्दुल्ला अबुबकर ने ट्रिपल जंप स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता ।
  10. जून 2023 के लिए आईसीसी महिला प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड तीसरी बार किसने जीता ? एशले गार्डनर, ऑस्ट्रेलिया
    * पुरुष प्लेयर ऑफ द जून मंथ 2023 श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा को मिला ।

Q 3012.किस राज्य के टेलीविजन लिमिटेड ने “लिसा” नामक देश के पहले आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस न्यूज प्रेजेंटर को लांच किया ? (D) ओडिशा

(A) महाराष्ट्र (B) केरल (C) कर्नाटक (D) ओडिशा

सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)

Q 3013.दुनिया के पहले मानव-रोबोट प्रेस कॉन्फ्रेंस 2023 का आयोजन कहाँ हुआ ?

(A) जिनेवा (B) लंदन (C) दुबई (D) हेग



Daily Current Affairs 01 July, 2023

Unchi Udaan

Unchi Udaan is the Best Website for BPSC, SSC, Railway, or any General Competition. Follow this site and Unchi Udaan Facebook Page and get regular Questions, Guide, help and Exam Tips.

Leave a Reply