Daily Current Affairs 15 July, 2023
Daily Current Affairs 15 July, 2023
Daily Current Affairs 14 July, 2023
- 14 जुलाई 2023 को इसरो द्वारा भारत के तीसरे मून मिशन चंद्रयान 3 को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लांच किया गया,चंद्रयान-3 के लैंडर और रोवर का क्या नाम ? विक्रम और प्रज्ञान
- जुलाई 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किस देश के सर्वोच्च सम्मान ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ लीजन ऑफ ऑनर’ से सम्मानित होनेवाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बने ? फ्रांस
- 14 जुलाई 2023 को किस देश के राष्ट्रीय दिवस “बैस्टिल डे परेड” में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए ? फ्रांस
* बैस्टिल डे परेड में भारतीय वायु सेना के दलों का नेतृत्व सिंधू रेड्डी ने किया। इस वर्ष दोनों देश रणनीतिक साझेदारी के 25 वर्ष पूरे होने का समारोह मना रहे हैं। * बैस्टिल पेरिस में मध्य युग का एक किला और जेल का नाम है। 14 जुलाई, 1789 को फ्रांसीसी क्रांति के प्रारंभ का प्रतीक माना जाता है। - रक्षा मंत्रालय ने किस देश से भारतीय नौसेना के लिए 20 राफेल एम लड़ाकू विमान और 3 स्कॉर्पीन क्लास के पनडुब्बियों को खरीदने की योजना को मंजूरी दी ? फ्रांस
- सशस्त्र बलों के बीच मोटे अनाज के उपयोग और स्वस्थ भोजन परम्पराओं को बढ़ावा देने के लिए रक्षा मंत्रालय ने किसके साथ समझौता किया ? भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण
- किस अंतरिक्ष एजेंसी ने पृथ्वी से बाहर अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में “अंतरिक्ष उद्यान” का निर्माण कर जीनिया फूल को उगाया ? नासा * इस पौधे को स्पेस में उगाने का प्रयोग अंतरिक्ष यात्री केजेल लिंडग्रेन ने शुरू किया था।
- फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स के समान एक क्षेत्रीय निकाय, मनी लॉन्ड्रिंग पर एशिया/प्रशांत समूह (एपीजी) में पर्यवेक्षक का दर्जा प्राप्त करने वाला पहला अरब देश कौन बना ? संयुक्त अरब अमीरात
- किस संस्थान ने भारतीय सेना के लिए स्वदेशी रूप से डिजाइन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित कामिकेज ड्रोन (आत्मघाती ड्रोन) विकसित किया ? आईआईटी कानपुर
* यह ड्रोन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से दुश्मन के टारगेट को बर्बाद कर सकता है। - किस संस्थान ने घुटने के पुराने ऑस्टियोआर्थराइटिस की गंभीरता का स्वचालित रूप से आकलन करने के लिए “ओस्टियोएचआरनेट” नामक एआई-आधारित मॉडल विकसित किया ? आईआईटी गुवाहाटी
- प्रिज्म: द एनसेस्ट्रल एबोड ऑफ रेनबो पुस्तक के लेखक कौन हैं ? विनोद मनकारा
Q 3013.दुनिया के पहले मानव-रोबोट प्रेस कॉन्फ्रेंस 2023 का आयोजन कहाँ हुआ ?
(A) जिनेवा (B) लंदन (C) दुबई (D) हेग
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 3014.किस देश के निजी एयरोस्पेस कंपनी लैंडस्पेस ने दुनिया के पहले पूरी तरह से मीथेन और तरल ऑक्सीजन द्वारा संचालित होनेवाले रॉकेट “जुके-2” को सफलतापूर्वक लॉन्च किया ?
(A) अमेरिका (B) जापान (C) चीन (D) उत्तरी कोरिया
By Dr. Jyoti Kumari
(Director,Unchiudaan)