You are currently viewing Daily Current Affairs 30 July, 2023

Daily Current Affairs 30 July, 2023

Daily Current Affairs 30 July, 2023

Daily Current Affairs 30 July, 2023


Daily Current Affairs 29 July, 2023


  1. देश की पहली ऑनलाइन गेमिंग अकादमी की स्थापना कहाँ की गयी ? मध्य प्रदेश
  2. जलवायु परिवर्तन पर अंतर सरकारी पैनल (आईपीसीसी) का अध्यक्ष किन्हें चुना गया ? जेम्स फर्ग्यूसन ‘जिम’ स्केया,ब्रिटेन * संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) द्वारा 1988 में आईपीसीसी की स्थापना की गयी थी।
  3. महाराष्ट्र सरकार द्वारा पहले उद्योग रत्न पुरस्कार 2023 से किन्हें सम्मानित किया जायेगा ? रतन टाटा
  4. जुलाई 2023 में कहाँ स्थित 169 साल पुराने “भायखला रेलवे स्टेशन” के पुनरुद्धार कार्य को सांस्कृतिक विरासत संरक्षण के लिए यूनेस्को के एशिया प्रशांत मेरिट पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया गया ? महाराष्ट्र
  5. किस मंत्रालय द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के समापन कार्यक्रम के रूप ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान को 09 से 15 अगस्त के दौरान शुरू किया जायेगा ? ग्रामीण विकास
  6. केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2022-23 में देश में जन्म के समय लिंगानुपात 2014-15 के मुकाबले 15 अंक बढ़कर कितना हो गया है ? 933
  7. भारत की अध्यक्षता में हो रही जी-20 बैठकों पर कितने रूपये के दो स्मारक सिक्के जारी किये गए ? 75 और 100
  8. भारत और किस देश के बीच शिक्षा,स्वास्थ्य,जल सुविधा और आईटी के क्षेत्र में पांच त्वरित प्रभाव परियोजना के कार्यान्वयन के लिए समझौता हुआ ? लाओस
  9. हाल ही में भारत सरकार ने “अकीरा” को लेकर चेतावनी जारी की है, यह क्या है ? रेनसमवेयर वायरस
  10. डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम : मेमोरीज नेवर डाय पुस्तक के लेखक कौन हैं ? डॉ वाई.एस. राजन और डॉ. एपीजेएम नाजेमा मरैकयार

Q 3027चर्चा में रहा विश्व का सबसे बड़ा पर्माफ्रॉस्ट क्रेटर “बटागाइका” किस देश में स्थित है ? (B) रूस

(A) ग्रीस (B) रूस (C) आइसलैंड (D) ग्रीनलैंड

सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)

Q 3028.दुनिया के सबसे बड़े म्यूजियम “युगे-युगीन” का निर्माण कहाँ किया जायेगा ?

(A) मुंबई (B) कोलकाता (C) नई दिल्ली (D) लखनऊ



Unchi Udaan

Unchi Udaan is the Best Website for BPSC, SSC, Railway, or any General Competition. Follow this site and Unchi Udaan Facebook Page and get regular Questions, Guide, help and Exam Tips.