You are currently viewing Daily Current Affairs 06 Aug, 2023

Daily Current Affairs 06 Aug, 2023

Daily Current Affairs 06 Aug, 2023

Daily Current Affairs 06 Aug, 2023


Daily Current Affairs 05 Aug, 2023


  1. किशोरों-युवाओं के लिए ‘जस्ट आस्क’ चैटबॉट शुरू करने वाला देश का पहला राज्य कौन बना ? मध्य प्रदेश
    * राज्य सरकार ने संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष के साथ मिलकर किशोरों और युवा वयस्कों को यौन तथा प्रजनन स्वास्थ्य अधिकार और सामाजिक मुद्दों पर सही एवं सुलभ तरीके से जानकारी देने के लिए इसे विकसित किया है।
  2. मैकडॉनल्ड्स ने किस शहर में देश का पहला एयरपोर्ट ‘ड्राइव थ्रू आउटलेट खोला ? मुंबई
  3. समुद्र के अंदर निगरानी और जासूसी करने के लिए किस नाम से स्वदेश निर्मित देश का पहला ऑटोनॉमस अंडरवाटर व्हीकल लॉन्च किया गया ? नीराक्षी
    * इसे कोलकाता स्थित गार्डेन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स ने विकसित किया है।
  4. विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप के इतिहास में महिलाओं के व्यक्तिगत कंपाउंड स्पर्धा सीनियर वर्ग में स्वर्ण पदक जीतनेवाली सबसे कम उम्र की पहली भारतीय महिला खिलाड़ी कौन बनी ? अदिति गोपीचंद स्वामी
    * अदिति ने मेक्सिको की एंड्रिया बेसेरा को हराकर यह खिताब हासिल किया।
  5. बर्लिन में आयोजित विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप के इतिहास में पुरुषों के व्यक्तिगत कंपाउंड स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतनेवाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी कौन बने ? ओजस प्रवीण देवताले
    * ओजस ने पोलैंड के लुकाज प्रिजीबिल्स्की को हराकर यह खिताब हासिल किया।
  6. विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप इतिहास में पहली बार भारत को स्वर्ण पदक किन खिलाड़ियों की महिला कंपाउंड टीम ने दिलाया ? ज्योति सुरेखा वेन्नम, परनीत कौर,अदिति गोपीचंद स्वामी
    * भारतीय टीम की खिलाड़ी ने मेक्सिको की टीम को हराकर इतिहास रचा। * इस चैंपियनशिप में भारत ने कुल चार पदक जीते (3 स्वर्ण और 1 कांस्य)।
  7. फॉर्च्यून ग्लोबल 500 सूची में शीर्ष स्थान किस कंपनी को मिला ? वालमार्ट,अमेरिका
    * भारतीय कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज शीर्ष स्थान पर है और इसे सूची में 88वें स्थान मिला।
  8. भारतीय वायु सेना को किस देश से स्पाइक नॉन लाइन ऑफ साइट (एनएलओएस) एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइलें प्राप्त हुई ? इजराइल
  9. असम सरकार द्वारा बैडमिंटन के लिए राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र कहाँ स्थापित किया जायेगा ? गुवाहाटी
  10. ‘मॉनसून’ पुस्तक के लेखक कौन हैं ? अभय के

Q 3033.देश का पहला हाइड्रोजन ईंधन से संबंधित उद्योग कहाँ स्थापित किया जायेगा ? (A) जमशेदपुर

सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)

Q 3034.एशिया का सबसे बड़ा साहित्य उत्सव “उत्कर्ष” एवं “उन्मेष” कहाँ आयोजित हुआ ?

(A) नई दिल्ली (B) भोपाल (C) नागपुर (D) जयपुर



Unchi Udaan

Unchi Udaan is the Best Website for BPSC, SSC, Railway, or any General Competition. Follow this site and Unchi Udaan Facebook Page and get regular Questions, Guide, help and Exam Tips.