You are currently viewing Daily Current Affairs 07 Aug, 2023

Daily Current Affairs 07 Aug, 2023

Daily Current Affairs 07 Aug, 2023

Daily Current Affairs 07 Aug, 2023


Daily Current Affairs 06 Aug, 2023


  1. एशिया के सबसे बड़े इंटरनल सिक्योरिटी एवं पोलिसिंग प्लेटफॉर्म “इंटरनेशनल पुलिस एक्सपो 2023” का आयोजन कहाँ हुआ ? नई दिल्ली
  2. किस राज्य सरकार ने 2070 तक नेट जीरो लक्ष्य हासिल करने के लिए विजन डॉक्युमेंट जारी किया ? झारखंड
  3. राजस्थान में 19 नए जिलों के गठन के बाद, राज्य में जिलों की कुल संख्या कितनी हो गयी ? 50
    * राजस्थान सबसे अधिक जिलों वाला तीसरा राज्य बना। वर्तमान में देश में सर्वाधिक जिले उत्तर प्रदेश में हैं। दूसरे स्थान पर मध्यप्रदेश है।
  4. किस राज्य सरकार ने हाल ही में राज्य के जल निकायों में गम्बूसिया मछली को छोड़ कर मलेरिया और डेंगू जैसी मच्छर जनित बीमारियों से निपटने के लिए एक अनूठा तरीका अपनाया ? आंध्र प्रदेश
  5. किस केंद्रशासित प्रदेश में पहली महिला पुलिस स्टेशन स्थापित की गयी ? लद्दाख (कारगिल)
  6. बेंगलुरु में आयोजित इंडिया इंटरनेशनल ट्रैवल मार्ट में किस राज्य को ” बेस्ट कल्चर टूरिज्म डेस्टिनेशन ” ऑफ द ईयर अवॉर्ड 2023 से सम्मानित किया गया ? राजस्थान
    * बिहार को बेस्ट ‘रिलिजियस टूरिज्म डेस्टिनेशन ऑफ द ईयर’ अवार्ड 2023 मिला।
  7. किसने लद्दाख क्षेत्र की मरखा घाटी में 6000 मीटर से ऊपर की तीन चोटियों माउंट कांग यात्से-2,माउंट रेपोनी मल्लारी-1 और माउंट रेपोनी मल्लारी-2 पर केवल 62.5 घंटों में सफलतापूर्वक चढ़ाई करने का विश्व रिकॉर्ड बनाया ? गुंजन पंकज प्रभु नार्वेकर,गोवा
  8. हाल ही में चर्चा में रहा वोएजर-2 स्पेसक्राफ्ट किस अंतरिक्ष एजेंसी से संबंधित है ? नासा
    * 20 अगस्त 1977 को लॉन्च किया गया यह स्पेसक्राफ्ट सौरमंडल के आखिरी छोर तक पहुँचने वाला इतिहास में दूसरा मानव निर्मित उपकरण है।
  9. आईसीसी ने 5 अक्टूबर से भारत में आयोजित होनेवाले वनडे पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 का ब्रांड एंबेसडर किसे नियुक्त किया ? शाहरुख खान
  10. बर्मिंघम में होने वाले अंतरराष्ट्रीय दृष्टिबाधित क्रिकेट महासंघ विश्व खेल 2023 में भारतीय पुरुष तथा महिला क्रिकेट टीम का कप्तान क्रमशः किन्हें बनाया गया ? अजय कुमार रेडी और वर्षा उंपथी

Q 3034.एशिया का सबसे बड़ा साहित्य उत्सव “उत्कर्ष” एवं “उन्मेष” कहाँ आयोजित हुआ ? (B) भोपाल

सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)

Q 3035.ऑयल इंडिया लिमिटेड को महारत्न कंपनी का दर्जा मिलने के बाद देश में महारत्न कंपनियों की कुल संख्या कितनी हो गई ?

(A) 15 (B) 14 (C) 13 (D) 12



Unchi Udaan

Unchi Udaan is the Best Website for BPSC, SSC, Railway, or any General Competition. Follow this site and Unchi Udaan Facebook Page and get regular Questions, Guide, help and Exam Tips.