You are currently viewing Daily Current Affairs 08 Aug, 2023

Daily Current Affairs 08 Aug, 2023

Daily Current Affairs 08 Aug, 2023

Daily Current Affairs 08 Aug, 2023


Daily Current Affairs 07 Aug, 2023


  1. देश के पहले ऑनसाइट पुरातात्विक संग्रहालय “आदिचनल्लूर” की आधारशिला कहाँ रखी गई ? थूथुकुडी, तमिलनाडु
  2. उत्तर भारत की पहली नदी कायाकल्प परियोजना “देविका” किस राज्य/केंद्रशासित प्रदेश से संबंधित है ? जम्मू कश्मीर
  3. किस राज्य में 7 अगस्त 2023 से जी-20 सदस्य देशों को समर्पित ‘टुगेदर वी आर्ट’ नामक एक अंतरराष्ट्रीय कला प्रदर्शनी का आयोजन शुरू हुआ ? बिहार
    * बिहार संग्रहालय,पटना में शुरू इस प्रदर्शनी का समापन 7 अक्टूबर को होगा।
  4. रेल मंत्रालय ने रेलवे इनोवेशन के लिए देश का पहला 5जी टेस्टबेड कहाँ स्थापित करने के लिए आईआईटी मद्रास के साथ समझौता किया ? हैदराबाद
  5. भारत में पहली बार किस राज्य के चिड़ियाघर में लुप्तप्राय हिमालयी गिद्ध (जिप्स हिमालयेंसिस) का बंदी प्रजनन कराया गया ? असम (गुवाहाटी)
    * फ्रांस के बाद भारत हिमालयी गिद्ध के बंदी प्रजनन को सफलतापूर्वक पूरा करने वाला दूसरा देश बना ।
  6. 50 वर्षों बाद किस देश द्वारा चांद के लिए अपने पहले मून मिशन “लूना-25” को 11 अगस्त को 2023 को लांच किया जायेगा ? रूस
  7. कहाँ स्थित एशिया के पहले न्यूक्लियर रिसर्च सेंटर “अप्सरा” को म्यूजियम बनाने की घोषणा की गयी? मुंबई
    * दुनिया में पहली बार किसी न्यूक्लियर सेंटर को म्यूजियम के रूप में विकसित किया जायेगा।
  8. भारत अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध संस्कृति और विरासत केंद्र का निर्माण कहाँ हो रहा ? लुंबिनी
  9. अनब्रोकन: द अनटोल्ड स्टोरी पुस्तक के लेखक कौन हैं ? इंद्राणी मुखर्जी
  10. नीरज चोपड़ा के टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने की उपलब्धि को चिह्नित करने के लिए “राष्ट्रीय जैवलिन थ्रो” दिवस कब मनाया जाता है ? 7 अगस्त

Q 3035.ऑयल इंडिया लिमिटेड को महारत्न कंपनी का दर्जा मिलने के बाद देश में महारत्न कंपनियों की कुल संख्या कितनी हो गई ? (C) 13

(A) 15 (B) 14 (C) 13 (D) 12

सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)

Q 3036.देश का सबसे बड़ा स्टोरेज क्षमता वाला सोलर एनर्जी प्लांट कहाँ स्थापित किया जा रहा है ?

(A) हरियाणा (B) राजस्थान (C) मध्य प्रदेश (D) छत्तीसगढ़



Unchi Udaan

Unchi Udaan is the Best Website for BPSC, SSC, Railway, or any General Competition. Follow this site and Unchi Udaan Facebook Page and get regular Questions, Guide, help and Exam Tips.