Bihar Current Affairs October 2022 Set No. 64
Bihar Current Affairs October 2022 Set No. 64
Bihar Current Affairs October 2022 Set No. 63
- 21अक्टूबर, 2022 को देश में अपनी तरह के पहले मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ योजना की शुरुआत किस राज्य में की गयी ? बिहार
- कहाँ स्थित बिहार के इकलौते नीम कोटेड यूरिया प्लांट “हर्ल” में उत्पादन शुरू हुआ ? बरौनी
* हिन्दुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (हर्ल) में “अपना यूरिया” नाम से इसकी पैकिंग की जाएगी ।
* एचयूआरएल संयंत्रों में डीसीएस (डिस्ट्रिब्यूटेड कंट्रोल सिस्टम), ईएसडी (आपातकालीन शटडाउन सिस्टम) और पर्यावरण निगरानी प्रणाली आदि से लैस अत्याधुनिक ब्लास्ट प्रूफ कंट्रोल रूम जैसी कई अनूठी विशेषताएं हैं। इसमें 65 मीटर लंबाई और 2 मीटर ऊंचाई वाला भारत का पहला एयर ऑपरेटेड बुलेट प्रूफ रबर डैम भी है। इन संयंत्रों में कोई बाहरी अपशिष्ट जल निपटान नहीं है। - प्रधानमंत्री द्वारा देशभर में 75 जिलों में 75 डिजिटल यूनिटों में से एक बिहार के किस एक जिला में शुरू किया गया ? पटना (दानापुर)
- वीमेन बिहाइंड द लॉयन पुस्तक के लेखक कौन हैं ? शिवदीप लांडे
- प्रधानमंत्री गतिशक्ति योजना के अन्तर्गत पूर्व मध्य रेलवे का पहला गतिशक्ति कार्गो टर्मिनल कहाँ शुरू हुआ ? बरौनी
- किस देश में बनी सबसे छोटी इंजन “मिस मफेट” को जमालपुर रेल कारखाने का धरोहर घोषित किया गया ? ब्रिटेन
- लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 120वीं जयंती 2022 में कब मनाई गयी ? 11 अक्टूबर
- देश का दूसरा और राज्य का पहला वानिकी कॉलेज कहाँ बना ? मुंगेर
* देश का पहला वानिकी कॉलेज देहरादून,उत्तराखंड में है । - चर्चा में रही ऋषिका किस खेल से संबंधित है ? निशानेबाजी * पश्चिम बंगाल में आयोजित ईस्ट जोन शूटिंग चैंपियनशिप 2022 में अलग-अलग स्पर्धा में छह स्वर्ण पदक जीती।
- भारत सरकार द्वारा स्वछता सारथी पुरस्कार 2022 से किन्हें सम्मानित किया गया ? विनीत कुमार, औरंगाबाद
- बिहार में सामाजिक न्याय और समाज कल्याण विभाग द्वारा विधवाओं के आर्थिक संकट को दूर करने के लिए किस योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा ? लक्ष्मीबाई सोशल सिक्योरिटी योजना
* इस योजना का उद्देश्य पति की मौत के बाद परिवार चलाने में आने वाली आर्थिक समस्या को दूर करना है। इसके तहत विधवा महिलाओं को हर माह 300 रुपए की आर्थिक सहायता देती है।
