Daily Current Affairs 19 April, 2023 in Hindi
Daily Current Affairs 19 April, 2023 in Hindi
- पानी की बर्बादी रोकने के लिए “वाटर बजट” तैयार करने वाला देश का पहला राज्य कौन बना ? केरल
- विश्व का सबसे बड़ा “नार्को स्टेट” कौन बना ? सीरिया
* “नार्को-स्टेट” ऐसे देश को कहा जाता है जिसमें मादक दवाओं का अवैध व्यापार अर्थव्यवस्था का एक बड़ा हिस्सा होता है। - विजडन क्रिकेटर्स ऑफ द ईयर 2023 अवार्ड से सम्मानित होने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर कौन बनी ? हरमनप्रीत कौर
* इस लिस्ट में कौर के अलावा चार और खिलाड़ी चुने गए – टॉम ब्लंडेल (न्यूजीलैंड), डेरिल मिचेल (न्यूजीलैंड) ,बेन फोक्स (इंग्लैंड) और मैथ्यू पॉट्स (इंग्लैंड)। विजडन द्वारा यह अवार्ड 1889 से हर साल दिया जाता है। - विजडन 2023 लीडिंग टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवार्ड से किस भारतीय खिलाड़ी को सम्मानित किया गया ? सूर्य कुमार यादव
- विजडन लीडिंग पुरुष क्रिकेटर्स ऑफ द वर्ल्ड 2022-23 अवार्ड से किस खिलाड़ी को सम्मानित किया गया ? बेन स्टोक्स, इंग्लैंड
* महिला क्रिकेटर्स ऑफ द वर्ल्ड 2022-23 – बेथ मूनी,ऑस्ट्रेलिया
* द विजडन ट्रॉफी 2023 – जॉनी बेयरस्टो, इंग्लैण्ड - उत्तर प्रदेश में पीएम मित्रा मेगा टेक्सटाइल पार्क कहाँ स्थापित किया गया ? लखनऊ और हरदोई
- किस मंत्रालय ने सीमांत ग्रामीण महिलाओं को स्वयं सहायता समूह में लाने के लिए “संगठन से समृद्धि” योजना की शुरुआत 18 अप्रैल, 2023 को किया ? ग्रामीण विकास मंत्रालय
- इन्वेस्टमेंट माइग्रेशन फर्म हेनली एंड पार्टनर्स द्वारा जारी दुनिया के दस सबसे धनवान शहरों की सूची 2023 के अनुसार दुनिया का सबसे धनवान शहर कौन है ? न्यूयॉर्क
* भारत का सबसे धनवान शहर मुंबई है। - भारत में पहली बार एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट 2023 का आयोजन 3 अगस्त 2023 से कहाँ होगा ? चेन्नई
- 18 अप्रैल को मनाये गए विश्व विरासत दिवस का थीम क्या है ? विरासत परिवर्तन
Q 2933.आईपीएल में सबसे तेज (105 पारी में) 4000 रन बनानेवाले बल्लेबाज कौन बने ?(B) के एल राहुल
(A) विराट कोहली (B) के एल राहुल (C) एबी डिविलियर्स (D) डेविड वार्नर
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2934.न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 14 फसलों की खरीद करने वाला देश का पहला राज्य कौन बना ?
(A) हरियाणा (B) हिमाचल प्रदेश (C) पंजाब (D) मध्य प्रदेश