Daily Current Affairs 01 Nov, 2023
Daily Current Affairs 01 Nov, 2023
Daily Current Affairs 31 Oct, 2023
- मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एशिया के सबसे बड़े इथेनाल प्लांट का शुभारंभ कहाँ हुआ ? नालंदा, बिहार
- केबल न्यूज नेटवर्क ( सीएनएन ) की रिपोर्ट के अनुसार अक्टूबर, 2023 में किस देश के वैज्ञानिकों ने ‘ वाटर हाइड्रोजन’ के विशाल भण्डार का पता लगाया ? फ्रांस
* केबल न्यूज नेटवर्क एक बहुराष्ट्रीय न्यूज चैनल है जिसका मुख्यालय अटलांटा, जॉर्जिया, यू.एस. में है। - रिकॉर्ड 8वीं बार बैलन डोर अवार्ड किसने जीता ? लियोनेल मेसी, अर्जेंटीना
* 2022 में इनके ही कप्तानी में अर्जेंटीना ने फीफा विश्व कप फुटबॉल जीता था।
महिला बैलन डी’ओर – ऐताना बोनमाटी, स्पेन - केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लाल चंदन की लकड़ी और अमारती लकड़ी के अवैध व्यापार के विरुद्द किस ऑपरेशन की शुरुआत की ? ऑपरेशन शेष
- किस विश्वविद्यालय को अपना खुद का सैटेलाइट लॉन्च करने की मंजूरी इंडियन नेशनल स्पेस प्रोमोशन एंड ऑथराइज़ेशन ( In- SPACe) ने दी ? अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू), अलीगढ़ * इंडियन नेशनल स्पेस प्रोमोशन एंड ऑथराइज़ेशन ( In- SPACe) का मुख्यालय अहमदाबाद में है ।
- गोवा में आयोजित 37वें राष्ट्रीय खेलों में किस खिलाड़ी ने 100 मीटर बाधा दौड़ में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ स्वर्ण पदक जीती ? ज्योति याराजी
* 110 मीटर बाधा दौड़ में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ चर्चा तेजस शिरसे स्वर्ण जीते। - चर्चा में रहा राजाजी टाइगर रिजर्व किस राज्य में स्थित है ? उत्तराखंड
- पुलिस अनुप्रयोगों के लिए 5G प्रौद्योगिकी / तकनीक के उपयोग पर केंद्रित राष्ट्रीय हैकथॉन का नाम क्या है ? विमर्श 2023
* इसका उद्देश्य कानून-प्रवर्तन एजेंसियों (एलईए) के सामने आ रही चुनौतियों और मुद्दों का समाधान करने के लिए उपकरण (टूल्स) विकसित किए जा सकें। - ‘ बन्नी उत्सव ‘ किस राज्य / केंद्र शासित प्रदेश में मनाया जाने वाला एक वार्षिक धार्मिक उत्सव है ? आंध्र प्रदेश
- प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी ने 31 अक्टूबर, 2023 को किसकी जयन्ती पर ‘ मेरा युवा भारत संगठन ‘ का शुभारंभ किये ? सरदार वल्लभ भाई पटेल
Q.3084 .किस राज्य में स्थित देश के पहले महिला पुलिस स्टेशन ने 23 अक्टूबर, 2023 को 50 साल पूरे होने का जश्न मनाया ? (D) केरल
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! ( उत्तर अगले सेट में )
Q.3085. भारतीय सेना की पहली वर्टिकल विंड टनल का निर्माण किस राज्य/ केंद्र शासित प्रदेश में किया गया ?
(A) राजस्थान (B) जम्मू – कश्मीर (C) हिमाचल प्रदेश (D) लद्दाख
Unchiudaan’s OFFLINE CENTRE for Bihar SI P.T
1. Parisamvad ,Gait Public Library & Institute,R.NO.-15,Gardanibagh,Patna – 2
2. Gyan Gurukul Library,A/2 Sri Rampath,Near-R.D.Tower,Punaichak,Patna-23
3.Success library, Shubh Shristi Complex, Near-Ford Showroom, Bypass, Dusertha, Patna – 2
4. Sarvoday Coaching Centre, Road no.- 1, Rajvanshi Nagar, Patna – 23
5.New Godam, Near Kabir Paan Dukan, In Front of – Nighty Park Dry Cleaners ,Gaya – 823002
6. ANSHIKA LIBRARY,Punaichak, Post office Road, Near-PNB ATM,Patna-800023