Daily Current Affairs 07 Nov, 2023
Daily Current Affairs 07 Nov, 2023
Daily Current Affairs 07 Nov, 2023
Daily Current Affairs 04 Nov, 2023
- चर्चा में रहे शब्द टाइम आउट क्या होता है ? अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के नियम 40.1.1 के अनुसार, विकेट गिरने के बाद 3 मिनट के भीतर बल्लेबाज को अगली गेंद खेलने के लिए आना होता है ।
* गौरतलब है कि विश्व कप 2023 में यह समय 2 मिनट निर्धारित किया गया है । यदि बल्लेबाज क्रीज पर आने पर देरी करता है तो गेंदबाजी करने वाली टीम द्वारा अपील किये जाने के बाद बल्लेबाज को आउट दे दिया जाता है । - 146 साल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में टाइम आउट होने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर कौन बने ? एंजेलो मैथ्यूज, श्रीलंका
* 6 नवंबर, 2023 को नई दिल्ली में आयोजित श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच हुए वर्ल्ड कप मैच के दौरान टाइम आउट होने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने – एंजेलो मैथ्यूज, श्रीलंका - रांची में आयोजित महिला एशियन चैंपियंस ट्राफी 2023 के फाइनल में जापान को 4 -0 से हराकर दूसरी बार खिताब किस देश ने जीता ? भारत
- देश के पहले दलित मुख्य सूचना आयुक्त कौन बने ? हीरालाल सामरिया
* देश के पहले मुख्य सूचना आयुक्त – वजाहत हबीबुल्ला - भारत के बाहर पहला आईआईटी कैंपस कहाँ खुला ? जांजीबार , तंजानिया
* तंजानिया में यह कैंपस आईआईटी मद्रास के सहयोग से स्थापित किया गया है। - श्री सोमनाथ ट्रस्ट का अध्यक्ष किन्हें नियुक्त किया गया ? नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
- भारतीय नौसेना की सबसे बड़ी नौकायान चैंपियनशिप 2023 ‘ रेगाटा ‘ कहाँ आयोजित हुआ ? मुंबई
- नवंबर 2023 में किस देश ने चीन की बेल्ट और रोड परियोजना से अलग होने की घोषणा की ? फिलीपींस
- चर्चित केमन द्वीपसमूह किस महासागर में स्थित है ? अटलांटिक महासागर
- हाल ही में चर्चा में रहे Enabling Communications on Real Time Environment ‘ इनकोर एप ‘ का संबंध किससे है ? निर्वाचन आयोग
Q.3088. किस खेल से जुड़े ‘ बेजबॉल’ शब्द को नवंबर 2023 में कोलिन्स डिक्शनरी में जोड़ा गया ? क्रिकेट
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! ( उत्तर अगले सेट में )
Q.3089. यूनेस्को की क्रिएटिव शहरों की सूची में दुनिया के 55 शहरों को शामिल किया गया, उसमें से भारत के कितने शहर हैं ?
(A) 2 (B) 3 (C) 4 (D) 5