Daily Current Affairs 15 Nov, 2023
Daily Current Affairs 15 Nov, 2023
Daily Current Affairs 11 Nov, 2023
- 18 या उस से अधिक उम्र वालों के लिए दुनिया की पहली चिकुनगुनिया रोधी वैक्सीन ‘ इक्स्चिक’ को किस देश द्वारा मंजूरी दी गयी ? अमेरिका
* यह वैक्सीन इक्स्चिक’ फ्रांसीसी बायोटेक कंपनी वेलनेवा द्वारा निर्मित है।
* चिकुनगुनिया एक विषाणुजन्य (वायरस के कारण होने वाला ) बुखार है। ये विषाणु एडीस् के मच्छरों से फैलते है। - नवंबर 2023 में रेक्जेन्स प्रायद्वीप, यूरोप में एक ही दिन में (14 घंटे के अंदर ) भूकंप के लगभग 800 झटके आने के बाद कहाँ आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी गई ? आइसलैंड
* आइसलैंड की राजधानी रेक्याविक (रिक्जेविक) है। - नवंबर 2023 में आईसीसी के हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर कौन बनी ? डायना एडुल्जी
* डायना एडुल्जी के अलावा वीरेंद्र सहवाग और श्रीलंकाई दिग्गज अरविंदा डिसिल्वा को भी ‘हॉल ऑफ फेम’ में शामिल किया गया है।
* डायना एडुल्जी और वीरेंद्र सहवाग के आईसीसी के हॉल ऑफ फेम में शामिल होने के साथ ही इसमें भारतीय क्रिकेटरों की संख्या 9 हो गयी है। अन्य भारतीयों में – सुनील गावस्कर, बिशन सिंह बेदी, कपिल देव, अनिल कुंबले, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर और वीनू मांकड़ - जेम्स क्लेवरली की जगह यूके का नया विदेश मंत्री किन्हें नियुक्त किया गया ? डेविड कैमरन ( पूर्व ब्रिटिश प्रधान मंत्री )
- 8 नवंबर 2023 को जल संसाधन सहयोग पर भारत – ऑस्ट्रेलिया संयुक्त – कार्य समूह की ‘ 6 वीं बैठक’ कहाँ आयोजित हुई ? नई दिल्ली
- एशिया और प्रशांत क्षेत्र के लिए विश्व पशु स्वास्थ्य संगठन (WOAH ) क्षेत्रीय आयोग के 33वें सम्मेलन का आयोजन कहाँ हुआ ? नई दिल्ली
- हाल ही में 16. 1 मिलियन टन कार्गो संभालने वाला भारत का पहला बंदरगाह “ मुंद्रा पोर्ट “ बना , यह कहाँ स्थित है ? गुजरात
- भारत की सबसे बड़ी शीत तेल उत्पादन सुविधा केंद्र किस राज्य में खोली जायेगी ? गुजरात
- भारतीय वायु सेना ने रूसी एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम एस – 400 का नाम क्या रखा है ? सुदर्शन
- वामन वृक्ष कला पुस्तक के लेखक कौन हैं ? पी एस एस पिल्लई
Q.3092. चर्चा में रही दुनिया की सबसे बड़ी अम्लीय झील, कावाह इजेन क्रेटर झील कहाँ स्थित है ? इंडोनेशिया
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! ( उत्तर अगले सेट में )
Q.3093.205 वर्ष के इतिहास में किस देश में स्थित संस्थान ‘ इंस्टीट्यूट ऑफ सिविल इंजीनियर्स’ की अध्यक्ष निर्वाचित होने वाली पहली भारतवंशी अनुषा शाह बनी ?
(A) ब्रिटेन (B) इजरायल (C) अमेरिका (D) फिनलैंड