You are currently viewing Daily Current Affairs 22 Nov, 2023

Daily Current Affairs 22 Nov, 2023

Daily Current Affairs 22 Nov, 2023

Daily Current Affairs 22 Nov, 2023


Daily Current Affairs 21 Nov, 2023


  1. 15 नवंबर, 2023 को उलिहातू गांव का दौरा करने वाले पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने, यह गांव किसकी जन्मस्थली है ? भगवान बिरसा मुंडा
  2. 15 नवंबर, 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का शुभारंभ कहाँ से किये ? खूंटी,झारखंड
  3. राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने बादामपहाड़ रेलवे स्टेशन से तीन नई ट्रेनों यथा – बादामपहाड़ – टाटानगर एमईएमयू , बादामपहाड़ – राउरकेला वीकली एक्सप्रेस और बादामपहाड़ – शालीमार वीकली एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, यह बादामपहाड़ रेलवे स्टेशन कहाँ स्थित है ? ओडिशा
  4. अखिल भारतीय संथाली लेखक संघ के 36 वें वार्षिक सम्मेलन और साहित्यिक महोत्सव के उद्घाटन सत्र में राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू की गरिमामय उपस्थिति रही, यह सम्मेलन कहाँ आयोजित हुआ ? बारीपदा, ओडिशा
  5. राष्ट्रीय सुरक्षा और सैन्य मामलों पर अनुसंधान और चर्चा के लिए 1870 में स्थापित देश का सबसे पुराना थिंक टैंक ‘ यूनाइटेड सर्विस इंस्टीट्यूशन ऑफ इंडिया का वार्षिक यून फोरम 2023 कहाँ आयोजित हुआ ? नई दिल्ली
    * अंतर्राष्ट्रीय मानवीय कानून और शान्ति स्थापना पर इस फॉर्म का आयोजन रेड क्रॉस की अंतर्राष्ट्रीय समिति और संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना केंद्र के सहयोग से किया गया।
  6. भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र की पर्यटन क्षमता को प्रदर्शित करने के उद्देश्य से अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन मार्ट का 11 वां संस्करण 2023 कहाँ आयोजित हुआ ? शिलांग, मेघालय
  7. नवंबर 2023 मेंसाइरटोडैक्टाइलस वैरेंगटेन्सिस नामक छिपकली की नई प्रजाति की पहचान किस राज्य में की गयी ? मिजोरम
  8. नवंबर 2023 में अटल इनोवेशन मिशन ( एआईएम) – नीति आयोग ने भारतीय सर्कुलर इकोनॉमी स्टार्टअप को आगे बढ़ने में मदद के लिए किस देश के साथ नया एक्सेलेरेटर प्रारंभ किया ? ऑस्ट्रेलिया
  9. नवंबर 2023 में ऊर्जा स्वतंत्रता को बढ़ावा देने के लिए अमेरिका ने किस देश के साथ परमाणु प्रौद्योगिकी समझौते पर हस्ताक्षर किये ? फिलीपींस
  10. श्री ल्यूक फ्रीडेन किस देश के नए प्रधानमंत्री बने ? लक्जमबर्ग

Q.3097. चर्चा में रहा सिलक्यारा सुरंग किस राज्य में स्थित है ? उत्तराखंड

सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! ( उत्तर अगले सेट में )

Q.3098. 21 नवंबर 2023 को विश्व मात्स्यिकी सम्मेलन 2023 कहाँ आयोजित किया गया ?

(A) सूरत (B) कोच्चि (C) विशाखापत्तनम (D) अहमदाबाद




Unchi Udaan

Unchi Udaan is the Best Website for BPSC, SSC, Railway, or any General Competition. Follow this site and Unchi Udaan Facebook Page and get regular Questions, Guide, help and Exam Tips.