Daily Current Affairs 19 Dec, 2023
Daily Current Affairs 19 Dec, 2023
Daily Current Affairs 18 Dec, 2023
- एक ही फायरिंग यूनिट से एक साथ चार लक्ष्य भेदने वाला दुनिया का पहला देश कौन बना ? भारत
* 12 दिसंबर 2023 को आँध्रप्रदेश के सूर्यलंका वायु सेना स्टेशन पर अश्त्रशक्ति 2023 अभ्यास के दौरान सतह से हवा में मार करने वाली एक कम दूरी की स्वदेशी आकाश मिसाइल से 25 किमी की दूरी पर एक साथ चार हवाई लक्ष्यों को भेदा गया।
* रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRRO) के मुताबिक सिंगल फायरिंग यूनिट का इस्तेमाल कर मिसाइल लॉन्च करना और एक साथ चार ठिकानों पर सटीक निशाना लगाने की क्षमता रखने वाले देशों में भारत सबसे आगे है। - देश का पहला कॉर्पोरेट ग्राम पंचायत ‘ किजक्कमबलम’ किस राज्य में स्थित है ? एर्नाकुलम, केरल
* केरल में चार पंचायतें कॉर्पोरेट पंचायत हैं। इस पंचायत का संचालन निजी कंपनी किटेक्स ग्रुप द्वारा किया जाता है । - किस पहला केंद्रीय विश्वविद्यालय द्वारा देश की पहली भोजपुरी शोध उपाधि दी गयी ? काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी ( इसे प्रायः बीएचयू कहा जाता है। )
* भोजपुरी भाषा में पहला शोध प्रबंध लिखने वाले बीएचयू के छात्र धीरज कुमार गुप्ता को उपाधि दी गयी। - लिथियम -आयन बैटरियों के विकल्प के रूप में भारत की पहली सोडियम-आयन बैटरी तकनीक किसने लॉन्च की ? केपीआईटी, पुणे * दुनिया की यह चौथी कंपनी है जिसके पास सोडियम-आयन बैटरी भंडारण के लिए तकनीक है।
- वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी पांचवें लॉजिस्टिक्स ईज (लीड्स) रिपोर्ट 2023 में तटीय समूह राज्यों के अचीवर्स श्रेणी में कितने राज्यों को शामिल किया गया ? चार (आंध्र प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक, तमिलनाडु)
- 17 दिसंबर 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में आयोजित दूसरे काशी-तमिल-संगमम कार्यक्रम में पहली बार अपने भाषण का अनुवाद करने के लिए भारत के किस पहले आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस बेस्ड लैंग्वेज ट्रांसलेशन प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया ? भाषिणी
- भारत का पहला एकीकृत स्कूल ऑफ सस्टेनेबिलिटी कहाँ लांच किया गया ? आईआईटी कानपुर
* आईआईटी, कानपुर ने कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड के साथ साझेदारी में इसे शुरू किया। - किस भारतीय शहर ने चीन को पछाड़कर सबसे बड़ी पढ़ने की गतिविधि का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया ? पुणे
* एसपी कॉलेज,पुणे में कहानी कहने के माध्यम से समाज में पढ़ने की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए कुल 3066 माता-पिता ने अपने बच्चों को किताबें पढ़ीं और एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया। - किस बैंक ने सोलर प्रोजेक्ट के लिए जर्मन विकास बैंक के साथ ‘लाइन ऑफ क्रेडिट’ पर हस्ताक्षर किये ? भारतीय स्टेट बैंक
- विश्व के सबसे बड़े मेडिटेशन सेंटर स्वर्वेद महामंदिर का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाँ लोकार्पण किया ? वाराणसी
* इसका निर्माण विहंगम योग संस्थान द्वारा कराया गया है. विहंगम योग संस्थान के प्रणेता संत सदाफल महाराज है, जिनके कई देशों में कई आश्रम बने हुए है. गौरतलब है कि विहंगम योग संस्थान अपना 100वां वार्षिकोत्सव मना रहा है।
Q.3120. देश की पहली छह लेन वाली स्टील स्लैग आधारित सड़क का निर्माण कहाँ हुआ ? (C) सूरत
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! ( उत्तर अगले सेट में )
Q.3121. कोप 29 जलवायु शिखर सम्मेलन 2024 का आयोजन कहाँ होगा ?
(A) अमेरिका (B) कांगो गणराज्य (C) भारत (D) अजरबैजान