Daily Current Affairs 23 Dec, 2023
Daily Current Affairs 23 Dec, 2023
Daily Current Affairs 22 Dec, 2023
- देश में चीनी और जैव इंधन का पहला सेंटर ऑफ एक्सीलेंस कहाँ स्थित राष्ट्रीय शर्करा संस्थान में खोला जायेगा ? कानपुर
- किस अंतरिक्ष एजेंसी के अंतरिक्ष यान “कैसिनी” ने शनि ग्रह के बर्फीले चंद्रमा एन्सेलाडस पर हाइड्रोजन साइनाइड की पहचान की ? नासा
- किस देश के सशस्त्र बल के अधिकारियों को डीएससीएससी श्रीलंका में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ‘गोल्डन आउल’ पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया गया ? भारत
- जूट किसानों को एमएसपी और कृषि विज्ञान के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने के लिए किस मंत्रालय द्वारा “पाट मित्रो” एप लांच किया गया ? कपड़ा मंत्रालय
- सांस्कृतिक विरासत संरक्षण के लिए यूनेस्को एशिया-प्रशांत पुरस्कार 2023 से किस राज्य के “रामबाग गेट” को ‘अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस’ जो सभी श्रेणियों में सर्वोच्च अवार्ड है, और “पीपल हवेली” को ‘स्पेशल रिकग्निशन फार सस्टेनेबल डेवलपमेंट’ अवार्ड से सम्मानित किया गया ? पंजाब
* ‘रामबाग गेट’ अमृतसर में तथा ‘पीपल हवेली’ गुरदासपुर जिले के नवां पिंड सरदारान गांव में में स्थित है।नवां पिंड सरदारान गांव को सितम्बर 2023 में पंजाब के पर्यटन मंत्रालय द्वारा “सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव” पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था।
* इसके अलावा भारत के इन परियोजनाओं को भी सम्मानित किया गया।
* विशिष्टता का पुरस्कार – केरल के कुन्नमंगलम भगवती मंदिर स्थित कर्णिकारा मंडपम। मेरिट का पुरस्कार- हरियाणा के गुरुग्राम में चर्च ऑफ एपिफेनी । मुंबई में डेविड सैसून लाइब्रेरी व रीडिंग रूम और नई दिल्ली में बीकानेर हाउसI - यूनेस्को के प्री वर्साय द्वारा ‘इंटीरियर 2023 के लिए वर्ल्ड स्पेशल पुरस्कार’ से पहली बार किस एकमात्र भारतीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-2 को ‘दुनिया के सबसे खूबसूरत हवाई अड्डे’ के रूप में मान्यता मिली ? केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा,बेंगलुरु
- “सॉल्ट एंड पेपर: सेलेक्टेड पोयम्स” पुस्तक के लिए किन्हें छठे रविंद्रनाथ टैगोर साहित्यिक पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया गया ? सुकृता पॉल कुमार
- गणित में उत्कृष्ट योगदान के लिए किन्हें शास्त्र रामानुजन पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया गया ? रुईक्सियांग झांग, कैलिफोर्निया
* युनकिंग तांग को शास्त्र रामानुजन पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया गया I - दिसंबर 2023 को किस देश ने सऊदी अरब की अध्यक्षता वाले पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) को छोड़ने की घोषणा की ? अंगोला
*OPEC एक स्थायी, अंतर सरकारी संगठन है, जिसका गठन 10-14 सितंबर, 1960 को आयोजित बगदाद सम्मेलन में ईरान, इराक, कुवैत, सऊदी अरब और वेनेज़ुएला ने किया था। इसका मुख्यालय वियना में हैI - श्रीनिवास रामानुजन की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय गणित दिवस कब मनाया जाता है ? 22 दिसंबर
Q.3123 .एक ही फायरिंग यूनिट से एक साथ चार लक्ष्य भेदने वाला दुनिया का पहला देश कौन बना ? भारत सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! ( उत्तर अगले सेट में )
Q.3124 .भारत में सोलर बिजली का सबसे बड़ा भंडारण क्षमता (185 मेगावाट) वाला यूनिट किस राज्य में लगाया जा रहा है ?
(A) मध्य प्रदेश (B) उत्तर प्रदेश (C) गुजरात (D) बिहार