Daily Current Affairs 14 Jan, 2024
Daily Current Affairs 14 Jan, 2024
Daily Current Affairs 12 Jan, 2024
- लिबरल पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रमुख शेरिंग टोबगे दूसरी बार किस देश के प्रधनमंत्री बने ? भूटान
- मालदीव विवाद के बीच चर्चा में रहा “100 द्वीपों का शहर” कहाँ है ? बांसवाड़ा,राजस्थान
* ये द्वीप माही नदी के किनारे स्थित हैं। - भारत के पहले और एशिया के पांचवें “डार्क स्काई पार्क” का खिताब किस टाइगर रिजर्व को मिला ? पेंच टाइगर रिजर्व
* महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में स्थित इस टाइगर रिजर्व का नामकरण प्राचीन पेंच नदी के नाम पर किया गया है।यह रिज़र्व मध्य प्रदेश के सिवनी और छिंदवाड़ा जिले में सतपुड़ा पहाड़ियों के दक्षिणी छोर पर स्थित है और महराष्ट्र के नागपुर जिले तक विस्तारित है। - किस राज्य सरकार ने लुप्तप्राय ‘कैनिडस’ परिवार -जंगली कुत्ते,भेड़िया,सियार और लोमड़ियों के लिए एक नया सुरक्षित आश्रय स्थल बनाया जिसका नाम ‘अटपाडी संरक्षण रिजर्व’ दिया है ? महाराष्ट्र
- कहाँ स्थित राजाजी टाइगर रिजर्व में पहली बार लुप्तप्राय “हॉग हिरण” देखा गया ? उत्तराखंड
- कहाँ के हनुमान गढ़ी बेसन लड्डू को जीआई टैग प्राप्त हुआ ? अयोध्या
- कार्गो पार्सल की डोरस्टेप पिकअप शुरू करने वाला भारत का पहला राज्य कौन बना ? आंध्र प्रदेश
* एपीएसआरटीसी ने पायलट आधार पर बुधवार को विजयवाड़ा शहर में अपनी खुद की डोरस्टेप कार्गो पिकअप सेवा शुरू की। - 12 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के सबसे लम्बे समुद्री पुल “अटल सेतु” का उद्घाटन कहाँ किया ? मुंबई
* इसकी लम्बाई 21.8 किलोमीटर से अधिक है, इसमें छह लेन हैं, जो द्वीप शहर सेवरी से मुख्य भूमि पर न्हावा-शेवा तक बना है। अटल सेतु मुंबई के सेवरी से शुरू होकर रायगढ़ जिले के उरण में न्हावा शेवा पर समाप्त होता है। इसे मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक के नाम से भी जाना जाता है। - जनवरी 2024 को आईआईटी मद्रास ने कहाँ अपना नया परिसर खोलने की घोषणा की ? कैंडी,श्रीलंका
* विदेश में आईआईटी मद्रास का पहला परिसर जंजीबार-तंजानिया में स्थापित किया गया। यह भारत के बाहर स्थापित होने वाला पहला आईआईटी कैंपस है । - जनवरी 2024 को किस देश के अंतरिक्ष स्टार्टअप फर्म ओरियनस्पेस ने अपना पहला रॉकेट “ग्रेविटी-1” लांच किया ? चीन
* ग्रेविटी-1 में एक ही प्रक्षेपण में 30 उपग्रहों को तैनात करने की शक्ति है।
Q.3140.हेनली पासपोर्ट इंडेक्स 2024 में 194 देशों में भारत का स्थान क्या है ? (D) 80वां
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! ( उत्तर अगले सेट में )
Q.3141. 12 जनवरी 2024 को 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन कहाँ हुआ ?
(A) इंदौर (B) नासिक (C) नागपुर (D) सूरत