Daily Current Affairs 16 Jan, 2024
Daily Current Affairs 16 Jan, 2024
Daily Current Affairs 15 Jan, 2024
- भारत का पहला ‘केंद्र-वित्त पोषित गाय अभयारण्य’ कहाँ बनाया जायेगा ? मुजफ्फरनगर,उत्तरप्रदेश
* भारत का पहला गौ अभयारण मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के ग्राम सालरिया में दिसंबर, 2012 को खुला था। इसका नाम ‘कामधेनु गौ-अभयारण’ रखा गया। - भारत का पहला दूरसंचार उत्कृष्टता केंद्र कहाँ स्थापित किया जायेगा ? सहारनपुर,उत्तरप्रदेश
- भारत का पहला रेयर अर्थ एंड टाइटेनियम थीम पार्क कहाँ बनाया जा रहा ? भोपाल
- किस राज्य सरकार ने स्व-सहायता समूह महिलाओं को ग्रामीण सूक्षम उद्यमियों के रूप में विकसित करने के लिए “मुख्यमंत्री महिला उद्यमिता अभियान योजना” शुरू किया ? असम
- किस राज्य सरकार ने डॉक्टर की सलाह के बिना एंटीबायोटिक दवाओं की ओवर-द-काउंटर बिक्री का पता लगाने के लिए फार्मेसियों में औचक छापेमारी करने के उद्देश्य से “ऑपरेशन अमृत” (Amrith – Antimicrobial Resistance Intervention For Total Health) शुरू किया ? केरल
- भारतीय सेना ने वर्ष 2024 को किस वर्ष के रूप में घोषित किया ? प्रौद्योगिकी अवशोषण का वर्ष
* भारतीय सेना दिवस 15 जनवरी को मनाया जाता है। इस वर्ष 76वां भारतीय सेना दिवस 2024 का आयोजन लखनऊ में किया गया। वर्ष 2024 भारतीय सेना दिवस थीम – राष्ट्र की सेवा में। - विदेश मंत्री एस जयशंकर ने नई शिक्षा नीति के तहत किस भाषा को भारत के 9 क्लासिकल भाषाओं में शामिल करने की घोषणा की ? फारसी
* अभी तक भारत में क्लासिकल भाषाओं की संख्या 6 हैं। ये भाषाएं तमिल, तेलुगू, संस्कृत, कन्नड़, मलयालम और उड़िया हैं। नई शिक्षा नीति के तहत इनकी संख्या 9 हो जाएंगी। फारसी के साथ पाली और प्राकृत भाषा को भी क्लासिकल भाषा का दर्जा दिया जाएगा। - अंतर्राष्ट्रीय ऊँट महोत्सव 2024 किस शहर में आयोजित किया गया ? बीकानेर,राजस्थान
- 10 जनवरी 2024 को थिंक टैंक सेंटर फॉर रिसर्च ऑन एनर्जी एंड क्लीन एयर द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार 2023 में किस राज्य का “बर्नीहाट” भारत का सबसे प्रदूषित शहर रहा ? मेघालय
* रिपोर्ट के अनुसार बिहार का बेगुसराय दूसरे और उत्तर प्रदेश का ग्रेटर नोएडा तीसरे स्थान पर है। - गाँधी ए लाइफ इन थ्री कैंपेन्स पुस्तक के लेखक कौन हैं ? एम जे अकबर और के नटवर सिंह
Q.3142.भारत के सबसे लम्बे समुद्री पुल “अटल सेतु” का उद्घाटन कहाँ हुआ ? (D) मुंबई
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! ( उत्तर अगले सेट में )
Q.3143.हाल ही में सबसे लंबी सोलर लाइट लाइन स्थापना का विश्व रिकॉर्ड कहाँ बना ?
(A) जयपुर (B) उज्जैन (C) अयोध्या (D) मुंबई