Daily Current Affairs 18 Jan, 2024
Daily Current Affairs 18 Jan, 2024
Daily Current Affairs 17 Jan, 2024
- बर्नार्डो एरेवलो किस देश के राष्ट्रपति बने ? ग्वाटेमाला
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सबसे बड़े ड्राई डॉक,पोर्ट का उद्घाटन कहाँ किया ? कोच्चि,केरल
- मलेशिया ओपन के इतिहास में पुरुष युगल में रजत पदक जीतने वाले पहले भारतीय जोड़ी कौन बने ? सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी
* स्वर्ण पदक चीन की जोड़ी लिआंग वेइकेंग और वांग चांग ने जीता। - आठवीं बार किसने फीफा का सर्वश्रेष्ठ पुरूष फुटबॉलर पुरस्कार 2023 जीता ? लियोनेस मेसी
* सर्वश्रेष्ठ महिला फुटबॉलर का पुरस्कार 2023 स्पेन की विश्व कप चैम्पियन ऐताना बोनमाती ने जीता। - विश्व चैंपियन डिंग लिरेन को टाटा स्टील शतरंज टूर्नामेंट 2023 में हराकर कौन भारत के नंबर वन शतरंज खिलाड़ी बने ? आर प्रगनानंद
- किस भारतीय ने दिसंबर 2023 महीने का महिला आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड जीता ? दीप्ती शर्मा
* पुरुष आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड पैट कमिंस,ऑस्ट्रेलिया ने जीता। - किस राज्य सरकार ने महिलाओं को हर महीने एक हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से “महतारी वंदना योजना 2024” शुरू किया ? छत्तीसगढ़
- 17 जनवरी 2024 को किस राज्य के सबसे बड़े सांस्कृतिक उत्सवों में से एक “कार्बी युवा महोत्सव” का स्वर्ण जयंती समारोह मनाया गया ? असम
- 17 जनवरी 2024 को शांति के लिए एशियाई बौद्ध सम्मेलन के 12वें महासभा का आयोजन कहाँ हुआ ? नई दिल्ली
* इसका विषय – द बुद्धिस्ट वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ है। - एन अनकॉमन लव : द अर्ली लाइफ ऑफ सुधा एंड नारायण मूर्ति पुस्तक के लेखक कौन हैं ? चित्रा बनर्जी दिवाकरुनी
Q.3144.भारत का पहला ‘केंद्र-वित्त पोषित गाय अभयारण्य’ कहाँ बनाया जायेगा ? (B) मुजफ्फरनगर
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! ( उत्तर अगले सेट में )
Q.3145. 15 जनवरी 2024 को भारत ने किस देश में लिथियम की खोज और खनन परियोजना के लिए समझौता किया ?
(A) अर्जेंटीना (B) डेनमार्क (C) केन्या (D) वियतनाम