Daily Current Affairs 20 Jan, 2024
Daily Current Affairs 20 Jan, 2024
Daily Current Affairs 19 Jan, 2024
- किस देश ने जनवरी 2024 में दावोस में आयोजित विश्व आर्थिक मंच के वार्षिक बैठक में “वैश्विक भलाई के लिए गठबंधन – लैंगिक समानता के लिए सहयोग (एलायंस फॉर ग्लोबल गुड-”जेंडर इक्विटी एंड इक्वलिटी” का शुभारंभ किया ? भारत
- स्मार्ट लैंडर फॉर इन्वेस्टिगेटिंग मून (स्लिम) लैंडर “मून स्नाइपर” की सफल लैंडिंग के साथ चाँद पर पहुँचने वाला पांचवां देश कौन बना ? जापान
* इस लैंडिंग साइंट का नाम है शियोली क्रेटर। यह चांद पर सबसे ज्यादा अंधेरे वाला धब्बा कहा जाता है।
* इससे पहले भारत, रूस, अमेरिका और चीन यह सफलता हासिल कर चुके हैं । - 19 जनवरी 2024 को युगांडा के कंपाला में आयोजित गुटनिरपेक्ष आंदोलन के 19वें शिखर सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया ? एस जयशंकर,विदेश मंत्री
* गुटनिरपेक्ष आंदोलन के 19वें शिखर सम्मेलन का विषय “साझा वैश्विक समृद्धि के लिए सहयोग को गहरा करना” है। * पंचशील सिद्धांत पर आधारित गुटनिरपेक्ष आंदोलनकी स्थापना 1961 में शीत युद्ध के दौरान हुई थी। - भारत का पहला ग्राफीन केंद्र “इंडिया इनोवेशन सेंटर फॉर ग्राफीन” और इंटेलिजेंट इंटरनेट ऑफ थिंग्ससेंसर में उत्कृष्टता केंद्र का उद्घाटन कहाँ हुआ ? कोच्चि,केरल
* यह केरल के डिजिटल विश्वविद्यालय, इलेक्ट्रॉनिक्स प्रौद्योगिकी के लिये सामग्री केंद्र (सी-मेट) और टाटा स्टील लिमिटेड का एक संयुक्त उद्यम है। - पर्यावरण बहाली, सांस्कृतिक संरक्षण और सामुदायिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देकर पर्यटन को फिर से परिभाषित करने के लिए किस राज्य राज्य ने भारत का पहला पुनर्योजी पर्यटन मॉडल लांच किया ? गोवा
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाँ रत्न और आभूषण क्षेत्र के लिए मेगा कॉमन फैसिलिटेशन सेंटर ‘भारत रत्नम’ का उद्घाटन किया, जो सर्वोत्तम उपलब्ध मशीनों के साथ भारत में अपनी तरह का पहला केंद्र है ? मुंबई
- किस राज्य सरकार ने महिलाओं को विभिन्न योजना और पहलों से संबंधित सभी जानकारी प्रदान करने के लिए “नारी दूत एप” लांच किया ? महाराष्ट्र
- दुनिया का सबसे ऊँचा (721 फीट) राम मंदिर कहाँ बनेगा ? पर्थ,ऑस्ट्रेलिया
- अयोध्या सिथत राम मंदिर का डिजाइन किस आर्किटेक्ट ने तैयार किया ? चंद्रकांत सोमपुरा
- सशत्र सीमा बल (एसएसबी) का मशानिदेशक किन्हें नियुक्त किया गया ? दलजीत सिंह चौधरी
Q.3146.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सबसे बड़े ड्राई डॉक,पोर्ट का उद्घाटन कहाँ किया ?(B) केरल
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! ( उत्तर अगले सेट में )
Q.3147.किस राज्य में नौ साल बाद पारंपरिक मोह-जूज (भैंस) की लड़ाई आयोजित हुई ?
(A) तमिलनाडु (B) असम (C) मेघालय (D) कर्नाटक