Daily Current Affairs 26 Jan, 2024

Daily Current Affairs 26 Jan, 2024

Daily Current Affairs 26 Jan, 2024


Daily Current Affairs 25 Jan, 2024


  1. भारत के 75वें गणततंत्र दिवस 2024 समारोह में किस देश के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए ? फ्रांस
    * इस बार गणततंत्र दिवस 2024 समारोह की थीम ‘विकसित भारत’ और ‘भारत – लोकतंत्र की मातृका’ है।
    * इस वर्ष भारत और और फ्रांस रणनीति साझेदारी की 25वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है।
  2. 75वें गणतंत्र वर्ष को चिन्हित करने के लिए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किस अभियान की शुरुआत की ? हमारा संविधान, हमारा सम्मान
    * यह अभियान न्याय विभाग,विधि एवं न्याय मंत्रालय द्वारा चलाया जा रहा है।
  3. केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों में से एक पद्म पुरस्कार 2024 से कितने व्यक्तियों को सम्मानित किया जायेगा ? 132 (5 पद्म विभूषण,17 पद्म भूषण और 110 पद्म श्री)
    * पूर्व उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू, सामाजिक कार्यकर्ता बिंदेश्वर पाठक (मरणोपरांत), अभिनेत्री वैजयन्ती माला, अभिनेता कोनिदेला चिरंजीवी और नृत्यांगना पद्मा सुब्रमण्यम को पद्म विभूषण से सम्मानित किया जायेगा।
  4. भारत की पहली महिला हाथी महावत परबती बरुआ को पद्म श्री से सम्मानित किया जाएगा, ये किस राज्य से संबंधित है ? असम
  5. दुनिया की पहली ‘ब्लैक टाइगर सफारी’ की स्थापना की योजना का अनावरण किस राज्य सरकार ने किया ? ओडिशा
    * ओडिशा का सिमलीपाल टाइगर रिजर्व दुनिया का एकमात्र बाघ रिजर्व है जहां मेलेनिस्टिक बाघ हैं, इसके शरीर पर चौड़ी काली धारियां होती हैं।
  6. किस देश के तीन शहरों – ब्रैम्पटन,ओकविले और ब्रेंटफोर्ड ने 22 जनवरी 2024 को अयोध्या राम मंदिर दिवस घोषित किया ? कनाडा
  7. जनवरी 2024 में भारत सरकार ने सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में सहयोग के लिए किस देश के समझौता किया ? ओमान
  8. अंतर्राष्ट्रीय वुशु महासंघ ने किस भारतीय को सांडा वर्ग में वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला वुशु एथलीट चुना ? नाओरेम रोशिबिना देवी, मणिपुर
  9. 22 जनवरी को ‘ममनी महोत्सव’ कहाँ मनाया गया ? लद्दाख
  10. राष्ट्रीय पर्यटन दिवस कब मनाया जाता है ? 25 जनवरी
    * इस वर्ष का थीम – सतत यात्रायें,कालातीत यादें है।

Q.3150.देश का पहला और दुनिया का तीसरा वाटर स्कूल कहाँ खुलेगा ? (D) खजुराहो

सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! ( उत्तर अगले सेट में )

Q.3151.“संस्थागत श्रेणी” में सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार 2024 से किस राज्य के 60 पैराशूट हॉस्पिटल को सम्मानित किया गया ?

(A) महाराष्ट्र (B) सिक्किम (C) उत्तर प्रदेश (D) मध्य प्रदेश



Unchi Udaan

Unchi Udaan is the Best Website for BPSC, SSC, Railway, or any General Competition. Follow this site and Unchi Udaan Facebook Page and get regular Questions, Guide, help and Exam Tips.