Bihar Current Affairs 2020 Unchiudaan discuss about 30 most important questions related to the Bihar Current Affairs May 2020 Set-4. Unchiudaan covers in this section like Niti Aayog Quality Index , Khadi local for vocal , Makhana King , Bihar Prawasi App, Global Summit etc
Bihar Current Affairs 2020
- लेसिक लेज़र विधि से आँखों का इलाज़ शुरू करनेवाला बिहार का पहला सरकारी अस्पताल कौन है ?
इंदिरा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (IGIMS ) पटना - बिहार के खादी उद्योग को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए किस बॉलीवुड अभिनेता को ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया ?
पंकज त्रिपाठी - मुख्यमंत्री अक्षर आंचल योजना किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश द्वारा शुरू किया गया एवं इसका लक्ष्य क्या है ?
बिहार , 15 से 35 वर्ष की महादलित, दलित एवं अल्पसंख्यक अति पिछड़ा वर्ग की महिलाओं को बुनियादी शिक्षा प्रदान करना - . राष्ट्रीय मखाना शोध संस्थान कहाँ है और मखाना उत्पादन में देश में बिहार का कौन सा स्थान है ?
दरभंगा , पहला - मखाना किंग के नाम से कौन प्रसिद्ध है ?
सत्यजीत कुमार सिंह - . सबौर वन और सरना वैदेही किस फसल की प्रजाति है ?
मखाना - दक्षिण एशिया में जलवायु परिवर्तन और आपदा जोखिम प्रबंधन के लिए UN द्वारा प्रैक्टिस मैनेजर किसे नियुक्त किया गया ?
आभास झा(पूर्णिया,बिहार) - .हाल ही में कहाँ खुदाई के दौरान बौद्ध धर्म की देवी वज्रतारा की पालकालीन मूर्ति मिली है ?
शेखपुरा - हाल ही में बिहार के किस जिला में मौर्योत्तर कालीन मूर्ति मिली है ?
औरंगाबाद - बिहार का दाल कटोरा किस क्षेत्र को कहा जाता है ?
फतुहा से बड़हिया - नीति आयोग की स्कूल एजुकेशन क्वालिटी इंडेक्स 2019 में बिहार का स्थान कितना है ?
11 - डाक विभाग (दरभंगा प्रमंडल ) ने माय स्टाम्प योजना के तहत बिहार की किस बेटी के नाम पर डाक टिकट जारी किया ?
ज्योति कुमारी - लॉकडाउन के कारण देश के दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों के खाते में 1000/- ( एक हजार रूपए) देने की पहल किस राज्य सरकार ने सबसे पहले किया और बाद में यह योजना दूसरे राज्यों के द्वारा मॉडल के रूप में अपनाया जा रहा है ?
बिहार - कोरोना के दौरान किस राज्य का आपदा प्रबंधन व्यवस्था देश का मॉडल बना ?
बिहार - विद्या वाहिनी बिहार ऐप द्वारा कितने से कितने क्लास के बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाया जाएगा ?
1 से 12 क्लास - देश में मक्का उत्पादन में बिहार का स्थान कितना है ?
दूसरा - देश में हनी उत्पादन में बिहार का स्थान कितना है ?
चौथा - देश में सब्जी उत्पादन में बिहार का स्थान कितना है ?
सातवां - देश के लिए मॉडल बना “प्रवासी बिहारी ऐप” कब लांच किया गया ?
28 मार्च 2020 - रेडीमेड गारमेंट क्लस्टर के लिए बिहार के किस जिला का चयन किया गया है ?
पटना - ग्लोबल बिज़नेस ई समिट 2020 में कहाँ आयोजित हुआ ?
पटना - बिहार औघोगिक खाद्य प्रसंकरण नीति किस वर्ष से लागू है ?
2016 - बिहार पुलिस एसोसिएशन के कितने वर्ष पुरे हुए हैं और इसकी स्थापना कब और कहाँ हुई ?
100 / स्थापना -20 मई , 1920 / कोलकाता - देश का पहला डॉलफिन सेंक्चुरी कहाँ बनाया जा रहा है ?
भागलपुर - पटना मेट्रो के प्रबंध निदेशक कौन हैं ?
आनंद किशोर - एक दिन में डाक द्वारा घर-घर पैसा पहुँचाने के मामले में बिहार का कौन सा स्थान रहा ?
पहला - डाक विभाग और बिहार बागवानी निदेशालय द्वार लोगों को घर-घर किसकी आपूर्ति की जाएगी ?
GI टैग प्राप्त “शाही लीची(मुजफ्फरपुर) और जर्दालु आम(भागलपुर) - रजौली-बख्तियारपुर किस राष्ट्रीय राजमार्ग का हिस्सा है ?
NH -31 - मिशन 2.51 करोड़ क्या है ?
2.51 करोड़ पौधा लगाना (जल जीवन हरियाली योजना के तहत इस वर्ष 2 .51 करोड़ पौधा लगाने का लक्ष्य रखा गया है ) - वेराइटी G-9 किस फसल की नई वैरायटी है ?
केला (बिहार कृषि विश्वविद्यालय ,सबौर (भागलपुर) के टिशू कल्चर लैब में तैयार किया गया
Conclusion : Bihar Current Affairs field is very vast and deep so that it is not easy to find useful current affairs by diving into it . In views of these difficulties, Unchiudaan prepared on line questions for your convenience so that you can remember it easily and keep in mind. Good Luck .
International Tiger Day 29 July 2020