Bihar Current Affairs April 2021 Set No.49
This set of Bihar Current Affairs Contains Questions related to Bihar only. In this Set we are going to talk about the march month current affairs Bihar.
Bihar Current Affairs 2021: बिहार करेंट अफेयर्स के इस सेट में केवल बिहार से संबंधित प्रश्न हैं। इस सेट में अप्रैल महीने के करेंट अफेयर्स पर बात करने जा रहे हैं जो केवल बिहार से संबंधित है।
- वित्त वर्ष 2020-21 में देश में सबसे अधिक सड़क बनाने का कार्य भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NAHI) द्वारा किस राज्य में हुआ ? बिहार
* वित्त वर्ष 2020-21 में बिहार में 647 किलो मीटर सड़क का निर्माण किया गया। - 1961 में पुरे देश में प्रतिबंधित किस फसल को हाल ही में राज्य में मौसम अनुकूल खेती योजना में शामिल किया गया ? खेसारी
* खेसारी में लकवा वाली बीमारी के तत्व पाए जाने के कारण स्वास्थ्य मंत्रालय ने 2 फरवरी, 1961 को इसकी बिक्री एवं संग्रह पर अन्न व अपमिश्रण कानून 1955 के तहत प्रतिबंध लगाने की सलाह राज्य सरकारों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को दी।
* बिहार राज्य में वर्ष 2003 से खेसारी उत्पादन पर प्रतिबन्ध लगाया गया था। - पीएम केयर फण्ड के तहत बिहार के कितने जिले में ऑक्सीजन प्लांट लगायी जायेगी ? 15
* बिहार के इन 15 जिले-पटना,बेगूसराय,भागलपुर,भोजपूर,दरभंगा,गया,गोपालगंज,कटिहार,मधुबनी, मुजफ्फरपुर,नालंदा,पश्चिम चंपारण,पूर्णिया,सहरसा और वैशाली में ऑक्सीजन प्लांट लगाए जायेंगे।
* पीएम केयर फण्ड के तहत देशभर में 551 ऑक्सीजन संयंत्र लगाए जायेंगे। - राज्य वेट लैंड अथॉरिटी द्वारा कितने जिले में स्थित 26 वेटलैंड का हेल्थ कार्ड बनाया जायेगा ? 12
* बिहार के इन 12 जिले- बेगूसराय,भोजपूर,बक्सर,दरभंगा,कटिहार,मुजफ्फरपुर,समस्तीपुर,सारण, सिवान,वैशाली,पूर्वी चंपारण और पश्चिम चंपारण में स्थित वेट लैंड का हेल्थ कार्ड बनाया जायेगा।
* वेट लैंड के प्रबंधन और अपने पुराने स्वरूप में लौटाने का यह काम मुख्यमंत्री की बहुचर्चित जल-जीवन-हरियाली अभियान का हिस्सा है। - आईपीएल इतिहास में पहले ओवर में 6 चौके लगाने वाले पहले खिलाड़ी कौन बने ? पृथ्वी शॉ
- हाल ही में साहित्य के कोहिनूर कहे जानेवाले किस साहित्यकार का निधन हो गया ? डॉ हरिशंकर श्रीवास्तव शलभ
* इनकी एक पुस्तक ‘अंग लिपि का इतिहास’ साहित्य में मिल का पत्थर है जो आज भी भागलपुर विश्वविद्यालय के अंगिका स्नातकोत्तर वर्ग के पाठ्यक्रम में निर्धारित है। - दिनकर पुरस्कार से सम्मानित किस प्रख्यात साहित्यकार का निधन हाल ही में हो गया ? कुमार नयन
- हाल ही में बिहार के किस मुख्य सचिव का निधन हो गया ? अरुण कुमार सिंह
- बिहार के मुख्य सचिव किन्हें नियुक्त किया गया ? त्रिपुरारी शरण
- बिहार सरकार द्वारा रबी विपणन सीजन 2020 -21 में गेंहू खरीद का लक्ष्य कितना लाख टन रखा है ? 7
Q.वीर कुंवर सिंह जयंती कब मनाया जाता है ? (C) 23 अप्रैल
(A) 21अप्रैल (B)22 अप्रैल (C) 23 अप्रैल (D)24 अप्रैल
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में )
Q. हाल ही में बिहार के सात जिले द्वारा 50 क्विंटल प्रति एकड़ मक्का उत्पादन कर किस देश के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ नया विश्व रिकॉर्ड बनाया गया ?
(A) ब्राजील (B) मैक्सिको (C) चीन (D) अमेरिका
Bihar Current Affairs April 2021 Set No.48
Bihar Current Affairs April 2021 Set No.47