Bihar Current Affairs Aug 2023 Set No. 107
Bihar Current Affairs Aug 2023 Set No. 107
Bihar Current Affairs Aug 2023 Set No. 106
- भारत के गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले ‘राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान’ का पहला ब्रांड एंबेसडर किसे नियुक्त किया गया ? मैथिली ठाकुर
- किस नगर निगम ने सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए राज्य में पहली बार “पिंक मैटेरियल रिकवरी फैसेलिटी सेंटर” खोला ? पटना
- फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा बिहार के किस पहले स्टेशन को ‘ईट राइट’ स्टेशन सर्टिफिकेट 2023 दिया गया ? राजेंद्र नगर टर्मिनल, पटना
- बिहार सरकार द्वारा किस टाइगर रिजर्व में गैंडा संरक्षण को पुनर्जीवित करने के लिए ‘राइनो टास्क फोर्स’ का गठन किया जायेगा ? वाल्मिकी टाइगर रिजर्व, पश्चिम चंपारण
- अगस्त 2023 में घोषित 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2021 में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार किन्हें दिया गया ? पंकज त्रिपाठी (फिल्म -मिमी)
- केंद्रीय कृषि एवं कल्याण मंत्रालय द्वारा किसानों के लिये सर्वश्रेष्ठ पुरस्कारों में गिने जाने वाले “प्लांट जीनोम सेवियर फार्मर्स पुरस्कार 2021-22” से बिहार के कितने किसानों को 12 सितंबर 23 को सम्मानित किया गया ? चार
(जमुई के अर्जुन मंडल को औषधीय पौधों के लिये, रोहतास के अर्जुन सिंह को स्वेता नाम के ‘कद्दू’और ‘नटकी’धान के लिये, सासाराम के दिलीप कुमार सिंह को ‘गुल्गुशन’ नामक टमाटर के संरक्षण के लिये तथा मुंगेर के सत्यदेव सिंह को ‘टिटुआ मसूर’ के संरक्षण के लिये दिया जाएगा।)
* दो किसान समूहों को भी जीनोम सेवियर पुरस्कार के लिये चुना गया है। इसमें एक किसान समूह पुरस्कार भागलपुर के ‘भागलपुर कतरनी धान उत्पादक संघ’ को कतरनी धान की परंपरागत वैरायटी और उसके गुणों को संरक्षित करने के लिये दिया जायेगा। दूसरा किसान समूह मुजफ्फरपुर के ‘लीची ग्रोवर्स एसोसिएशन ऑफ बिहार’ को शाही लीची की वैरायटी को संरक्षित करने के लिये दिया जाएगा।
* इस पुरस्कार में दो किसान समूहों को दस-दस लाख रुपए और चार किसानों को एक-एक लाख रुपए दिये जाएंगे। - बिहार में रिवर क्रूज पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये पर्यटन विभाग,बिहार ने किसके साथ समझौता किया ? भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण
* 300-300 पर्यटकों की क्षमता वाले रो पैक्स वैसेल नाम के दो जलयान पटना और भागलपुर में चलेंगे। जलयान एमवी स्वामी परमहंस का परिचालन पटना के दीघा घाट से कंगन घाट तक होगा। - अगस्त 2023 में जहानाबाद के बाद राज्य का सौ प्रतिशत डिजिटल बैंकिंग वाला जिला कौन बना ? अरवल और शेखपुरा
- थाईलैंड में आयोजित 16वीं विश्व ड्रैगन बोट चैंपियनशिप 2023 में भोजपुर के किन दो खिलाड़ियों ने कांस्य पदक जीता ? दीपक कुमार यादव और दीपक कुमार
* 28 देशों के बीच हुए वर्ल्ड ड्रैगन बोट चैंपियनशिप में कनाडा और फ़िलीपीन्स के बाद भारत तीसरे स्थान पर रहा। - चीन के मकाउ में आयोजित 11वे एशियन जूनियर वुशु चैंपियनशिप 2023 में आरा के किस खिलाड़ी ने 48 किग्रा भार वर्ग में रजत पदक जीता ? राहुल कुमार
Unchiudaan’s OFFLINE CENTRE for BPSC 69th P.T 1. Parisamvad ,Gait Public Library & Institute,R.NO.-15,Gardanibagh,Patna 2. Gyan Gurukul Library,A/2 Sri Rampath,Near-.D.Tower,Punaichak,Patna 3.Success library, Shubh Shristi Complex, Near-Ford Showroom, Bypass, Dusertha, Patna – 2 4. Sarvoday Coaching Centre, Road no.- 1, Rajvanshi Nagar, Patna 5.New Godam, Near Kabir Paan Dukan, In Front of – Nighty Park Dry Cleaners ,Gaya – 823002 6. ANSHIKA LIBRARY,Punaichak, Post office Road, Near-PNB ATM,Patna
Follow Unchiudaan Facebook Page to get Current Affairs at 07:00 AM everyday. Allow unchiudaan.in website to send you Notification so that, you could get all Update Notification directly to Your Phone via your Browser.And ,also share these Helpful Current Affairs of August 2023 with your Friends because it help them Score good Marks for their Competitive Exams.