Bihar Current Affairs March 2021 Set No.39
This set of Bihar Current Affairs Contains Questions related to Bihar only. In this Set we are going to talk about the state ministry related to Bihar.
Bihar Current Affairs 2021: बिहार करेंट अफेयर्स के इस सेट में केवल बिहार से संबंधित प्रश्न हैं। इस सेट में बिहार करेंट अफेयर्स पर बात करने जा रहे हैं जो केवल बिहार से संबंधित है।
- नेशनल काउंसिल ऑफ़ इकोनॉमिक रिसर्च द्वारा जारी वर्ष 2020-21 के लिए भू-अभिलेख के डिजिटाईजेशन व आधुनिकीकरण की प्रगति में देश में कौन राज्य अव्वल रहा ? बिहार
- भारतीय विमानपत्तनम प्राधिकरण की ओर से जारी 57 एयरपोर्टों में ग्राहक संतुष्टि सेवा सर्वे 2020 में देश में तीसरा स्थान किस एयरपोर्ट को मिला ? गया एयरपोर्ट (पहला उदयपुर,राजस्थान)
- भारतीय विमानपत्तनम प्राधिकरण की ओर से जारी 57 एयरपोर्टों में ग्राहक संतुष्टि सेवा सर्वे 2020 में पूर्वी जोन में पहला स्थान किस एयरपोर्ट को मिला ? गया एयरपोर्ट
- 86 साल बाद बड़ी लाइन पर कहाँ से कहाँ तक के लिए ट्रेन का परिचालन शुरू किया जा रहा ? आसनपुर कुपहा-निर्मली स्टेशन,सुपौल (1934 में आये भूकंप के बाद परिचालन अब)
- 15 वें वित्त आयोग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में प्रति व्यक्ति GDP कितना है ? 44,652 रु
- 15 वें वित्त आयोग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य का बकाया GSDP का कितना फीसदी है ? 31.9 (2018-19)
- मातृत्व मृत्यु दर कम करने के लिए राज्य सरकार द्वारा कौन सा कार्यक्रम शुरू किया गया ? सुरक्षित मातृत्व आश्वासन कार्यक्रम (सुमन)
- 4 मार्च को राज्य में किस प्रसिद्ध साहित्यकार का जन्म शताब्दी मनाया गया ? फणीश्वर नाथ रेणू
- राज्य का दूसरा खादी मॉल कहाँ बनेगा ? दरभंगा
- कितने जिले में जैविक खेती के लिए कॉरिडोर योजना कार्यान्वित है ? 13 (पटना,बक्सर,भागलपुर,नालंदा,भोजपुर,सारण,मुंगेर,समस्तीपुर,बेगूसराय,खगड़िया,वैशाली , लखीसराय और कटिहार)
Bihar Current Affairs March 2021 Set No.38
Bihar Current Affairs March 2021 Set No.37
Current Affairs
Follow Unchiudaan Facebook Page to get Current Affairs at 07:00 AM everyday. Allow Unchiudaan.in website to send you Notification so that you could get all Update Notification directly to Your Phone via your Browser.
Also share these Helpful Bihar Current Affairs and Daily Current Affairs of 2020 with your Friends and help them Score good Marks in their Competitive Exams.