Bihar Current Affairs March 2023 Set No. 86
Bihar Current Affairs March 2023 Set No. 86
Bihar Current Affairs March 2023 Set No. 85
- मार्च 2023 में स्विस एयर ट्रैकिंग फर्म IQAir द्वारा जारी नवीनतम 5 वीं वार्षिक विश्व वायु गुणवत्ता रिपोर्ट 2023 में दुनिया के शीर्ष 50 प्रदूषित शहरों की सूची में बिहार के कितने जिले शामिल हैं ? सात
* दरभंगा (6ठा),दानापुर (7वां),पटना (10वां),छपरा (14वां),मुजफ्फरपुर (20वां),गया (26वां) और भागलपुर (33वां) - 15 मार्च को राज्य में पहली बार राष्ट्रीय लौंडा नाच महोत्सव 2023 का आयोजन कहाँ हुआ ? पटना
- बिहार के किस वैज्ञानिक को वर्ल्ड फूड प्रिजर्वेशन सेंटर का निदेशक नियुक्त किया गया ? वसीम सिद्दीकी,सबौर
- बच्चों को कुपोषण से मुक्त बनाने और रक्त की कमी को दूर करने के लिए 16 मार्च को राष्ट्रीय कृमि दिवस के अवसर पर बिहार सरकार द्वारा बच्चों को कौन सी दवा खिलाई गयी ? अल्बेंडाजोल
- 97 वर्ष पुराने संस्थान बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स का अध्यक्ष किन्हें नियुक्त किया गया ? पीके अग्रवाल
- किस राज्य में गांवों में छात्र-छात्राओं और युवाओं की समस्या दूर करने के लिए पंचायत स्तर पर “विद्या दीदी” बहाल किये जायेंगे ? बिहार
- 17 मार्च को उद्योग विभाग द्वारा बिहार स्टार्ट-अप के लिए राज्य में पहली बार कहाँ “बिहार कनेक्ट 2023” इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन किया गया ? पटना
- चर्चा में रही सिवान की खुशी कुमारी किस खेल से संबंधित है ? फुटबॉल
* अंडर 17 भारतीय फुटबॉल टीम में इनका चयन किया गया। - बिहार की पहली नदी जोड़ो परियोजना के तहत किन नदियों को जोड़ा जायेगा ? बागमती – बूढ़ी गंडक
* इस योजना से शिवहर, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण और मुजफ्फरपुर जिला में बाढ़ से बचाव हो सकेगा । साथ ही बड़े इलाके में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी। - 20 मार्च 2023 को पटना में आयोजित खेलो इंडिया महिला रोड़ साइकिलिंग के सीनियर वर्ग में किस खिलाड़ी को 40 किमी सीनियर वर्ग में स्वर्ण पदक मिला ? मंजू कुमारी
* बिहार की बेबी कुमारी को रजत और पश्चिम बंगाल की रिया विश्वास को कांस्य मिला। * 12 किमी सब जूनियर वर्ग में स्वर्ण पदक बिहार की सुहानी कुमारी को मिला - 2014 में शुरू नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत बिहार के किस जिले में गंडक नदी (नारायणी नदी) पर रिवर फ्रंट का निर्माण किया गया ? गोपालगंज
* गंडक नदी को नेपाल में गंडकी और नारायणी नदी के नाम से भी जाना जाता है। यह भारत तथा नेपाल के उत्तरी भाग से होकर बहने वाली एक महत्त्वपूर्ण नदी है।गंडक नदी नेपाल सीमा के पास तिब्बत में धौलागीसी से निकलती है।यह नदी भारत के बिहार और उत्तर प्रदेश राज्य से होकर बहती है तथा हाजीपुर के निचले भाग में पटना के पास गंगा में जाकर मिलती है।
* गंडक नदी की प्रमुख सहायक नदियों में मायांगडी, बारी, त्रिशूली, पंचांग, सरहद, बूढ़ी गंडक शामिल हैं।
Follow Unchiudaan Facebook Page to get Current Affairs at 07:00 AM everyday. Allow unchiudaan.in website to send you Notification so that, you could get all Update Notification directly to Your Phone via your Browser.And ,also share these Helpful Current Affairs of August 2023 with your Friends because it help them Score good Marks for their Competitive Exams.