You are currently viewing Bihar Current Affairs May  2021 Set No. 50
Bihar Current Affairs May 2021 Set No.50

Bihar Current Affairs May 2021 Set No. 50

Bihar Current Affairs May 2021 Set No.50

This set of Bihar Current Affairs Contains Questions related to Bihar only. In this Set we are going to talk about the march month current affairs Bihar.

Bihar Current Affairs 2021: बिहार करेंट अफेयर्स के इस सेट में केवल बिहार से संबंधित प्रश्न हैं। इस सेट में अप्रैल महीने के करेंट अफेयर्स पर बात करने जा रहे हैं जो केवल बिहार से संबंधित है।


  1. देश में ऑक्सीजन प्रोडक्शन प्रमोशन पॉलिसी-2021 लाने वाला पहला राज्य कौन बना ? बिहार
    * नई नीति में प्लांट स्थापना के क्रम में ऑक्सीजन प्लांट एवं मशीनरी लगानेवालों को अधिकतम 30 फीसद सब्सिडी दिया जायेगा।
    * कैपिटल सब्सिडी अधिकतम 25 करोड़ रुपये तक की होगी।
  2. भारतीय रेलवे के बेड़े में मधेपुरा निर्मित किस 100 वें 12000 हॉर्स पावर वाले इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव इंजन को शामिल किया गया ? WAG-12 B
    * लोको का नाम WAG 12 B है जिसकी संख्या 60100 है। ‘मेक-इन-इंडिया’ पहल के तहत यह लोकोमोटिव इंजन अलस्टॉम,फ़्रांस और भारतीय रेलवे द्वारा साथ मिलकर बिहार के मधेपुरा में 800 इलेक्ट्रिक इंजनों का निर्माण किया जा रहा है।
  3. देश के पहले सुपरसोनिक लड़ाकू विमान तेजस को बनाने में अहम् भूमिका निभाने वाले पद्मश्री प्राप्त किस रक्षा वैज्ञानिक का निधन हाल ही में हो गया ? डॉ मानस बिहारी
  4. बिहार रियल स्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (रेरा) के नए अध्यक्ष कौन बने ? नवीन बर्मा
  5. किसे एशियन अफ्रीकन चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स द्वारा फास्टेस्ट ग्रोइंग कंपनी ऑफ़ द ईयर विथ क्वालिटी एश्योरेंस के प्रतिष्ठित सम्मान से सम्मानित किया गया ? मित्तल टेक स्टील एवं सीमेंट प्राइवेट लिमिटेड,पटना
    * 2018 में स्थापित कंपनी को यह पुरस्कार सीमेंट एवं स्टील के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया गया।
  6. हाल ही में राज्य का पहला मेगा फ़ूड पार्क कहाँ स्थापित किया गया ? खगड़िया
    * राज्य के दूसरे मेगा फ़ूड पार्क को केंद्र द्वारा मोतीपुर,मुजफ्फरपुर में बनाने की मंजूरी हाल ही में मिली।
    * देश में 42 मेगा फ़ूड पार्क बनाने का लक्ष्य है जिसमे अभी कुल 22 मेगा फ़ूड पार्क कार्यरत है।
  7. रेलवे में पहली बार पूर्व मध्य रेल जोन द्वारा किस वाहन के माध्यम से रेलकर्मियों को कोविड टीका उपलब्ध कराया जायेगा ? गरुड़
    * गरुड़ एक विशेष डीजल चालित सेल्फ प्रोपेल्ड इंस्पेक्शन कैरेज वाहन है जो अक्सर निरीक्षण के काम में उपयोग किया जाता है। इसकी शुऊआत बख्तियारपुर से की जाएगी।
  8. रेलवे हॉस्पिटल्स में इलाज के लिए आने वाले मरीजों एवं मेडिकल स्टाफ को सुविधा प्रदान करने के लिए पूर्व मध्य रेल द्वारा किस एप को लांच किया गया ? SPARSH
  9. हाल ही में किस जिला में 13 वीं सदी का ग्रेनाइट पत्थर से बना हरिहर का मूर्ति मिला ? दरभंगा
  10. ‘प्रथम कारवां’ पुस्तक के लेखक कौन हैं ? जयराम कुमार सत्यार्थी

Q. हाल ही में बिहार के सात जिले द्वारा 50 क्विंटल प्रति एकड़ मक्का उत्पादन कर किस देश के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ नया विश्व रिकॉर्ड बनाया गया ? (D) अमेरिका

(A) मैक्सिको (B) ब्राजील (C) चीन (D) अमेरिका

सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में )

Q. अंतर्राष्ट्रीय सूफी सम्मेलन 2021 कहाँ आयोजित हुआ ?

(A) पटना (B) भागलपुर (C) राजगीर (D) गया



Bihar Current Affairs April 2021 Set No. 49

Bihar Current Affairs April 2021 Set No. 48


Unchi Udaan

Unchi Udaan is the Best Website for BPSC, SSC, Railway, or any General Competition. Follow this site and Unchi Udaan Facebook Page and get regular Questions, Guide, help and Exam Tips.

Leave a Reply