Bihar Current Affairs May 2021 Set No.51
This set of Bihar Current Affairs Contains Questions related to Bihar only. In this Set we are going to talk about the march month current affairs Bihar.
Bihar Current Affairs 2021: बिहार करेंट अफेयर्स के इस सेट में केवल बिहार से संबंधित प्रश्न हैं। इस सेट में मई 2021 के करेंट अफेयर्स पर बात करने जा रहे हैं जो केवल बिहार से संबंधित है।
- राज्य सरकार द्वारा घर पर आइसोलेशन में रह रहे कोविड -19 रोगियों की निगरानी और ट्रैकिंग के लिए कौन सा एप लांच किया गया ? HIT कोविड एप (Home Isolation Tracking)
* इस एप को केंद्र सरकार द्वारा पूरे देश में लागू करने की घोषणा की गयी ।
* यह एप स्वास्थ्य विभाग,बिहार और बेल्ट्रॉन के सहयोग से बनाया गया है । - पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा घरों के अंदर ऑक्सीजन छोड़ने वाले पौधे लगाने के लिए जागरूक करने के लिए कौन सा अभियान शुरू किया गया ? नेचर्स क्योर्स यू
- बिहार के किस व्यक्ति को ड्रैगन बोट फेडरेशन ऑफ़ इंडिया का सचिव चुना गया ? पंकज कुमार ज्योति
- सरकारी विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 वीं के विद्यार्थियों के पठान पाठन की निरंतरता बनाये रखने के लिए शिक्षा विभाग,बिहार द्वारा डिजिटल रूप से शुरू किये गए देश के पहले ई-लाइब्रेरी का क्या नाम दिया गया ? इ-लॉटस (इ लाइब्रेरी ऑफ़ टीचर्स एंड स्टूडेंट्स)
- हाल ही में काव्य संग्रह ‘अप डाउन में फंसी जिंदगी’ के लिए मैथिलीशरण गुप्त पुरस्कार किसे दिया गया ? दिलीप कुमार
- हाल ही में कथा संग्रह ‘मंगेतर का मोबाइल’ के लिए प्रेमचंद पुरस्कार किसे दिया गया ? अशोक कुमार प्रजापति
- बिहार में आठवां किसान रेडियो कम्युनिटी सेंटर कहाँ खोलने की घोषणा की गयी ? कटिहार
- फसल अवशेष प्रबंधन में लीड रोल निभाने के लिए देश भर में कृषि से जुड़ी गतिविधियों और सरकार की कृषि संबंधी पॉलिसी पर नजर रखने वाली मैगजीन एग्रीकल्चरल टुडे द्वारा किस जिला स्थित कृषि विज्ञान केंद्र को इको एग्रीकल्चर अवार्ड 2021 से सम्मानित किया गया ? रोहतास
- पद्म श्री सम्मानित इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के किस पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष का निधन हाल ही में हो गया ? डॉ. के.के. अग्रवाल
- बिहार और केरल के किस पूर्व राजयपाल का निधन हाल ही में हो गया ? रघुनंदन लाल भाटिया
Q. अंतर्राष्ट्रीय सूफी सम्मेलन 2021 कहाँ आयोजित हुआ ? (D) गया
(A) पटना (B) भागलपुर (C) राजगीर (D) गया
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में )
Q.देश में ऑक्सीजन प्रोडक्शन प्रमोशन पॉलिसी-2021 लाने वाला पहला राज्य कौन बना ?
(A) महाराष्ट्र (B) मध्य प्रदेश (C) उत्तर प्रदेश (D) बिहार

Bihar Current Affairs May 2021 Set No. 50
Bihar Current Affairs May 2021 Set No. 49
So useful information sir..
Please make answers more descriptive…
Thanx for your efforts sir…
ok. puri koshish.