You are currently viewing Bihar Current Affairs October 2022 Set No. 63

Bihar Current Affairs October 2022 Set No. 63

Bihar Current Affairs October 2022 Set No. 63

Bihar Current Affairs October 2022 Set No. 63


Bihar Current Affairs September 2022 Set No. 62


  • बिहार का पहला मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क कहाँ बनेगा ? पटना (जैतिया गांव,फतुहा)
  • मलेशिया में आयोजित विश्व कप कैरम चैंपियनशिप 2022 महिला एकल खिताब जीतकर कौन तीसरी बार विश्व चैंपियन बनी ? रश्मि कुमारी,बिहार
    * रश्मि कुमारी तीन बार विश्व चैंपियन और 11 बार राष्ट्रीय चैंपियनशिप जीतने वाली देश की पहली कैरम खिलाड़ी बनी।
  • बिहार का कौन सा ज़िला पहला शत-प्रतिशत डिजिटल बैंकिंग वाला ज़िला बना ? जहानाबाद
    * जल्द ही अरवल तथा शेखपुरा शत-प्रतिशत डिजिटल बैंकिंग वाले ज़िला बनने वाले हैं।केंद्र सरकार और रिज़र्व बैंक ने वर्ष 2019 में देश के प्रत्येक राज्य में कम-से-कम एक ज़िला को सौ फीसदी डिजिटल बैंकिंग सेवा वाला ज़िला बनाने का निर्णय लिया था।
  • गुजरात में आयोजित 36 वें राष्ट्रीय खेल में 2 कांस्य पदक जीत अंक तालिका में बिहार कितने स्थान पर रहा ? 31वें
    * नेटबॉल महिला ओपन में एक कांस्य-नंदनी कुमारी (कप्तान), आर्या कुमारी (उपकप्तान)
    * रग्बी 7 एस महिला ओपन में एक कांस्य-स्वीटी कुमारी (कप्तान), श्वेता शाही (उपकप्तान)।स्वर्ण और रजत क्रमशः ओडिशा और महाराष्ट्र ने जीता ।
  • भारत निर्वाचन आयोग ने किस अभिनेता को नेशनल आइकॉन नियुक्त किया ? पंकज त्रिपाठी
  • स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में 10 लाख आबादी वाले 58 शहरों में पटना छह पायदान छलांग लगाकर कितने स्थान पर आ गया ? 38
    * 100 से अधिक शहरी स्थानीय निकायों वाले 13 राज्यों में बिहार का स्थान – 11वां
    * एक लाख से अधिक आबादी वाले 46 गंगा शहरों में मुंगेर को पाँचवाँ स्थान तथा पटना को 9वां स्थान मिला।
    * एक लाख से कम आबादी वाले 45 गंगा शहरों में सुल्तानगंज को चौथा स्थान मिला।
    * देश के स्वच्छ छावनी वाले शहरों में दानापुर को अंतिम 32 वां स्थान मिला।
    * एक से दस लाख तक आबादी वाले 382 शहरों में गया को 179वां स्थान मिला।
    * पटना पहली बार ओडीएफ डबल प्लस शहरों में शामिल हुआ।
  • केंद्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्रालय,भारत सरकार द्वारा जारी स्वच्छ सर्वेक्षण (सातवां संस्करण) 2022 में, ईस्ट जोन के 25 हजार से 50 हजार आबादी वाले शहरों में फास्ट मूविंग शहर का अवार्ड किसे मिला ? मनिहारी (कटिहार)


Unchi Udaan

Unchi Udaan is the Best Website for BPSC, SSC, Railway, or any General Competition. Follow this site and Unchi Udaan Facebook Page and get regular Questions, Guide, help and Exam Tips.