You are currently viewing Bihar Current Affairs September 2020 Hindi Set No.17

Bihar Current Affairs September 2020 Hindi Set No.17

Bihar Current Affairs September 2020 : This set of Bihar Current Affairs Contains Questions related to Bihar only. In this Set we are going to Talk about the various topics but only which is related to Bihar.

Bihar Current Affairs 2020: बिहार करेंट अफेयर्स के इस सेट में केवल बिहार से संबंधित प्रश्न हैं। इस सेट में हम समसामयिक घटनाओं पर बात करने जा रहे हैं जो केवल बिहार से संबंधित है।


Bihar Current Affairs September 2020 in Hindi

Bihar Current Affairs 2020 प्रतियोगिता परीक्षाओं का बहुत महत्वपूर्ण घटक है। बिहार करेंट अफेयर्स 2020 में बिहार से संबंधित समसामयिक घटनाओं के बारे में डिस्कश करने जा रहे हैं जो कि सामान्य प्रतियोगिताओं परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है।


  1. पोषण युक्त अनाज की खेती करनेवाला देश का पहला गांव किसे घोषित किया गया ? कुकरी बिगहा (पटना)
  2. पर्यावरण संरक्षण पर संयुक्त राष्ट्र के राउंड टेबल कांफ्रेंस को सम्बोधित करनेवाला देश के पहले मुख्यमंत्री कौन बने ? नीतिश कुमार
  3. संयुक्त राष्ट्र द्वारा किन्हें क्लाइमेट लीडर कहा गया ? नीतिश कुमार
  4. भारत सरकार द्वारा इस्पाती इरादा अभियान के तहत देश के चुने गए12 लोगों में बिहार की इकलौती महिला कौन है ? शिवदंसिया कुंवर
  5. राज्य के पहले रबर डैम का निर्माण कहाँ किया जा रहा है ? गया
  6. राष्ट्रीय पुरस्कार जीतनेवाली बिहार की पहली मैथिली फिल्म कौन है ? मिथिला मखान
  7. राज्य के पहले कैंसर संस्थान का निर्माण कहाँ हुआ ? पटना (IGIMS)
  8. राज्य का पहला डबल डेकर फ्लाईओवर कहाँ बन रहा है ? छपरा
  9. बिहार सड़क सुरक्षा पर गठित समिति के चेयरमैन कौन हैं ? अभय कुमार मनोहर स्प्रे
  10. बिहार का दुसरा एवं देश का 22 वां AIIMS कहाँ प्रस्तावित है ? दरभंगा
  11. देश के पहले हैप्पीनेस इंडेक्स में बिहार का क्या स्थान है ? 25 वां
  12. आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत मौसमी फल एवम सब्जियों की खेती करनेवाले किसानों के सहयोग के लिए कृषि विभाग ने राज्य में कौन सा अभियान शुरू किया ? ऑपरेशन ग्रीन
  13. बिहार सरकार द्वारा ग्रामीण विकास के लिए किस योजना को शुरू किया गया ? उत्थान (नालंदा जिला में)
  14. कैनाल मैन के नाम से कौन जाने जाते हैं ? लौंगी भुइयां
  15. ऑन पॉइंट नरेंद्र मोदी के लेखक कौन हैं ? सुलतान अलीमुद्दीन
  16. बिहार के मखाना की GI टैगिंग किस नाम से की जाएगी ? मिथिला मखान
  17. शीन मुजफ्फरपुरी किताब के लेखक कौन हैं ? अबु बकर रिजवी
  18. नित नूतन बिहार: उन्नायक नीतीश कुमार किताब के लेखक कौन हैं ? कामेश्वर झा
  19. पुष्प गुच्छ पुस्तक के लेखक कौन हैं ? श्यामल किशोर पाठक
  20. हाल ही में राज्य के किस स्टेशन से नेपाल तक डीएमयू ट्रेन का ट्रायल किया गया ? जयनगर (मधुबनी)


Bihar Current Affairs September 2020 Hindi and English Set No.16

Bihar Current Affairs September 2020 Set No.15



Current Affairs

Follow Unchiudaan Facebook Page to get Current Affairs at 07:00 AM everyday. Allow Unchiudaan.in website to send you Notification so that you could get all Update Notification directly to Your Phone via your Browser.
Also share these Helpful Bihar Current Affairs and Daily Current Affairs of 2020 with your Friends and help them Score good Marks in their Competitive Exams.

रोजाना सुबह 07:00 बजे दैनिक करंट अफेयर्स प्राप्त करने के लिए Unchiudaan Facebook Page को follow करें। Unchiudaan.in वेबसाइट को आपको Notification भेजने की अनुमति दें ताकि आप अपने ब्राउज़र के माध्यम से सीधे अपने फ़ोन पर सभी अपडेट Notification प्राप्त कर सकें।

अपने दोस्तों के साथ इन उपयोगी Daily Current affairs and Bihar Current Affairs को भी साझा करें और उन्हें अपने प्रतियोगी परीक्षाओं में अच्छे मार्क्स स्कोर करने में मदद करें।

Unchi Udaan

Unchi Udaan is the Best Website for BPSC, SSC, Railway, or any General Competition. Follow this site and Unchi Udaan Facebook Page and get regular Questions, Guide, help and Exam Tips.