Bihar Current Affairs 2020 is very useful for students .In this section,unchiudaan team giving you 31 Most important questions of month may 2020 .
Bihar Current Affairs
1. बिहार के किन तीन अस्पतालों को COVID -19 स्पेशल हॉस्पिटल घोषित किया गया है ?
नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ,पटना ,अनुग्रह नारायण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल गया और जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ,भागलपुर
2. मिशन अन्नपूर्णा क्या है ?
बिहार में गरीबों को आंटा ,नमक और एंटी बैक्टेरियल साबुन देना
3. हाल ही में किस जगह खुदाई में विष्णु भगवान की गुप्तकालीन मूर्ति मिली ?
नवादा
4 . 10 वें दादा साहेब फाल्के फिल्म फेस्टिवल 2020 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरूस्कार , बिहार के किस अभिनेता को मिला ?
सत्यकाम आनंद (आरा निवासी),फिल्म “कमांड एंड आई शैल ओबे
5. नीति आयोग द्वारा बिहार के किस जिला स्कूल को”अटल टिंकरिंग लैब”कार्यक्रम के तहत देश के पूर्वी राज्य का पथप्रदर्शक बनाया गया ?
जिला स्कूल ,गया
6. हाल ही में टीबी जाँच के लिए बिहार के किस हॉस्पिटल को राष्ट्रीय स्तर का मान्यता दिया गया ?IGIMS ,पटना
7. हाल ही में बोधगया में किस चीज के अवसर पर पहली बार पूजा का लाइव बेव कास्टिंग किया गया ?
बुद्ध पूर्णिमा (बुद्ध जी की 2564 वीं जयंती )
8. देश का पहला ऐसा राज्य कौन बना जिसने कृषि रोजगार के लिए Online प्रशिक्षण शुरू किया? बिहार
9. बिहार के पहले ऐसे इंडियन पोलर साइंटिस्ट कौन हैं जिन्हें कोरिया पोलर रिसर्च इंस्टिट्यूट द्वारा “एशियाई पोलर साइंस अवार्ड”2020 दिया गया जो कि इंडिया के किसी व्यक्ति को पहली बार मिला ?
डॉ.अविनाश कुमार(नवादा निवासी)
10. सैंपल रजिस्ट्रेशन सिस्टम (SRS ) रिपोर्ट 2016-2018 के अनुसार, 2018 में देश में सबसे ज्यादा जन्म दर वाला राज्य कौन है?
बिहार
11. SRS रिपोर्ट 2016-2018 के अनुसार 2018 में बिहार में प्रति हजार बच्चों में डेथ रेट कितना है ?
5.8
12. SRS रिपोर्ट 2016-2018 के अनुसार 2018 में बिहार राज्य में प्रति हजार बच्चों में बर्थ रेट कितना है ?
26.2
13. SRS रिपोर्ट 2016-2018 के अनुसार 2018 में बिहार और भारत में प्रति हजार बच्चों में शिशु मृत्यु दर कितना है ?
32/32
14 .हाल ही में AES (चमकी बुखार ) मरीजों के लिए देश का पहला 100 बेड वाला पीकू (पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट )अस्पताल का निर्माण कहाँ हुआ है ?
मुजफ्फरपुर
15. बिहार के किस जिला में “वन्दे भारत मिशन” का लैंडिंग पॉइंट बनाया गया ?
गया
16 .हाल ही में उत्तर बिहार में 1700 करोड़ रु० के किस रेल परियोजना को मंजूरी मिली है ?
सुपौल-अररिया
Bihar Current Affairs 2020
17. हाल ही में बिहार के किस 83 वर्षीय प्रख्यात हिंदी आलोचक का निधन हुआ ?
नंदकिशोर नवल (पटना निवासी)
18. बिहार के किस हॉस्पिटल में प्लाज्मा थेरेपी की शुरुआत की गयी ?
AIIMS पटना
19. बिहार में मछलियों की खरीद- बिक्री के लिए कौन सा App लॉन्च किया गया है ?
DOF AHD BIHAR
20. बिहार के किस 157 साल पुराने ऐतिहासिक रेलवे पुल को हाल ही में हमेशा के लिए बंद कर दिया गया ?
किऊल
21. उपर्युक्त वर्णित पूल किसके द्वारा और किस वायसराय के समय बना था ?
ब्रिटिश कंपनी हर्सले एंड डोरमैन /लॉर्ड एल्गिन प्रथम
22. हाल ही में कंप्यूटर विज्ञानं की सर्वाधिक पुस्तकों को लिखने के लिए बिहार के किस व्यक्ति को “बिहार बुक ऑफ रिकार्ड्स” के ख़िताब से सम्मानित किया गया ?
अजित सिंह
23. जजों के द्वारा अपने घरों से वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के द्वारा जमानत अर्जी की सुनवाई करनेवाला देश का पहला हाईकोर्ट कौन बना ?
पटना हाईकोर्ट
24. एक दिन में 400 का रिकॉर्ड जमानत अर्जी वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग से निपटाने वाला देश का पहला हाईकोर्ट कौन बना ?.
पटना हाईकोर्ट
25. बिहार में राजस्व व भूमि सुधार विभाग द्वारा सूबे में जमाबंदियों की गड़बड़ियों में सुधार के लिए कौन सा पोर्टल लांच किया गया ?
परिमार्जन
26. माई पिनकोड “Initiative की शुरुआत जो कि देश के 170 जिलों में भी चल रहा है, इसकी शुरुआत किसने की ?
पटना यूनिवर्सिटी के छात्रों द्वारा
27. “इंफ्रारेड थर्मल बैच” जो कि 3 से 5 मीटर तक के क्षेत्र में किसी इंसान के हाई बॉडी तापमान के लिए अलर्ट जारी करता है ताकि सोशल डिस्टैन्सिंग बनाया जा सके, इस बैच को कहाँ के बच्चों ने तैयार किया ?
किलकारी ( अभिजीत और अर्पित )
28. बिहार के किस संस्था के बच्चों द्वारा लिखे गए Article, जो कि विश्व प्रसिद्द पत्रिका IJSER में प्रकाशित किया गया ?
किलकारी (Article – Analytical Study on the Removal of Arsenic Spices & its Compound by Applying Magnetic Field)
29. हाल ही में पहली बार विमानन कंपनी स्पाइस जेट का कौन सा मालवाहक विमान पटना हवाई अड्डा पर उतरा ?
प्रेटर
30. “मंगला बैंक” कहाँ है और किसके द्वारा बनाया गया है ?
गया (बिहार)/भिखारियों के समूहों द्वारा
31. देश की हर थाली में कम से कम एक व्यंजन उस राज्य का हो यह किस सरकार की योजना है?
बिहार सरकार
Bihar Current Affairs 31 Questions are very important for your upcoming examinations like BPSC,BSSC, Bihar Daroga , SSC, Railways etc .These one line questions will also be very easy for you to remember.