Bihar Economy Survey
बिहार सरकार के सात निश्चय योजना में तीसरा घटक हर घर बिजली है ! राज्य में हर घर बिजली लगातार योजना 15 नवंबर,2016 को शुरू किया गया! बिहार सरकार ने दिसंबर 2018 तक हर घर बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा था लेकिन उस से पहले ही अर्थात अक्टूबर 2018 तक इस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया गया !
बिजली अध्यतन स्थिति :-
बिजली की प्रति व्यक्ति खपत 2012-13 में 145 किलोवाट-आवर से बढ़कर 2018-19 में 311 किलोवाट-आवर हो गयी अर्थात छः वर्षों में बिजली की प्रति व्यक्ति खपत 114 प्रतिशत बढ़ी है !
2018-19 में बिजली के खपत के मामले में शीर्ष तीन जिले पटना (523.6 करोड़ यूनिट), गया (163.3 करोड़ यूनिट) और नालंदा (112.8 करोड़ यूनिट) दूसरी और सबसे पीछे के तीन जिले शिवहर (8.6 करोड़ यूनिट), अरवल (16.6 करोड़ यूनिट)और शेखपुरा( 19 करोड़ यूनिट) है !
वहीं बिजली के खपत में सबसे अधिक वृद्धि (36 .5% ) दर्ज करने वाला जिला नवादा है ! मार्च 2019 तक राज्य में 4767 मेगावाट विद्युत उत्पादन थी इनमें से कोयला, गैस और डीजल से 3909 मेगावाट (82 %), जलविद्युत से 540 मेगावाट (11 %) और शेष नवीकरणीय 338 (7 %) थी ,जिसे निम्न तालिका में भी देखा जा सकता है :-
श्रोत | मेगावाट | प्रतिशत |
कोयला,गैस और डीजल | 3909 | 82 |
जल विद्युत | 520 | 11 |
नवीकरणीय | 338 | 07 |
इसमें स्वामित्व के हिसाब से केंद्रीय क्षेत्र का 4097 मेगावाट (86%), निजी क्षेत्र /स्वतंत्र विद्युत उत्पादकों 616 मेगावाट (13%) और राजकीय क्षेत्र का 54 मेगावाट (1%) से हुआ है !
विद्युत क्षेत्र का संस्थागत ढांचा :-
बिहार राज्य विद्युत बोर्ड /परिषद् की स्थापना 1 अप्रैल, 1958 को की गयी ! इस बोर्ड को नवंबर 2012 में पांच कंपनियों में बाँट दिया गया जो निम्नवत है :-
(1) बिहार राज्य विद्युत (होल्डिंग )कंपनी लिमिटेड (बी.एस. पी.एच.सी.एल.)
(2) बिहार राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी लिमिटेड (बी.एस. पी.जी. सी.एल.)
(3) बिहार राज्य विद्युत संचरण कंपनी लिमिटेड (बी.एस. पी.टी.सी.एल.)
(4) उत्तर बिहार विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (एन.बी.पी.डी.सी.एल.)
(5) दक्षिण बिहार विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (एस.बी.पी.डी.सी.एल.)
बिहार राज्य हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन की स्थापना 1982 में की गयी !
अक्षय ऊर्जा के श्रोतों को बढ़ावा देने के लिए बिहार रिनियुएबल एनर्जी डवलेपमेंट एजेंसी(BREDA) की स्थापना की गयी !
Bihar Current Affairs August 2020 Hindi & English Set No. 12
Daily Current Affairs 16 August 2020 Hindi & English
Questions and Answers :-
1.मार्च 2019 तक बिहार में विद्युत की कुल उत्पादन क्षमता (मेगावाट ) कितनी थी ?
(A) 4267 (B) 4567 (C) 4667 (D) 4767
2. बिहार में वर्ष 2018-19 में प्रति व्यक्ति बिजली खपत (किलोवाट-आवर ) कितनी है ?
(A) 255 (B) 300 (C) 305 (D) 311
3. बिहार में वर्ष 2018-19 में प्रति व्यक्ति सर्वाधिक बिजली खपत वाला जिला कौन है ?
(A) पटना (B) गया (C) नालंदा (D) भागलपुर
4. बिहार में वर्ष 2018-19 में प्रति व्यक्ति सबसे कम बिजली खपत वाला जिला कौन है ?
(A) शिवहर (B) अरवल (C) शेखपुरा (D) अररिया
5. बिहार राज्य विद्युत बोर्ड की स्थापना किस वर्ष हुई ?
(A) 1947 (B) 1950 (C) 1958 (D) 2000
6 . बिहार राज्य विद्युत बोर्ड को किस वर्ष पांच कंपनियों में बांटा गया ?
(A) 1958 (B) 1970 (C) 2000 (D) 2012
7. बिहार राज्य हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कारपोरेशन की स्थापना कब की गयी ?
(A) 1958 (B) 1970 (C) 1982 (D) 2000
8. मार्च 2019 तक बिहार में किस श्रेणी के बिजली उपभोक्ता की संख्या सर्वाधिक थी ?
(A) व्यावसायिक (B) घरेलू (C) औद्योगिक (D) कृषि
9. डगमारा जल विद्युत परियोजना किस जिला में स्थित है ?
(A) मधेपुरा (B) सहरसा (C) सुपौल (D) अररिया
10. बिहार में वर्ष 2012-13 की तुलना में 2018-19 में प्रति व्यक्ति बिजली खपत कितनी प्रतिशत बढ़ी है ?
(A) 114 (B) 115 (C) 116 (D) 117
1. (D) 4767
2. (D) 311
3. (A) पटना
4. (A) शिवहर
5. (C) 1958
6. (D) 2012
7. (C) 1982
8. (B) घरेलू
9. (C) सुपौल
10. (A) 114
Current Affairs on Facebook Page
Follow Unchiudaan Facebook Page to get Current Affairs at 07:00 AM everyday. Allow unchiudaan.in website to send you Notification so that you could get all Update Notification directly to Your Phone via your Browser.
Also share these Helpful Current Affairs of 13 August 2020 with your Friends and help them Score good Marks in their Competitive Exams.
रोजाना सुबह 07:00 बजे करंट अफेयर्स प्राप्त करने के लिए Unchiudaan Facebook Page को follow करें। Unchiudaan.in वेबसाइट को आपको Notification भेजने की अनुमति दें ताकि आप अपने ब्राउज़र के माध्यम से सीधे अपने फ़ोन पर सभी अपडेट Notification प्राप्त कर सकें।