Bihar Economic Survey 2020-21 Environment & Climate Change Page-2
Bihar Economic Survey 2020-21 Environment & Climate Change Page-2 बिहार आर्थिक सर्वेक्षण 2020-21 पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन Bihar Economic Survey 2020-21 पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन पर आधारित प्रश्नों का संग्रह
- बिहार आर्थिक सर्वेक्षण 2020 -21 के अनुसार, बिहार में सर्वाधिक वन किस जिला में है ?
(A) कैमूर (B) पश्चिम चंपारण (C) रोहतास (D) जमुई
2.बिहार आर्थिक सर्वेक्षण 2020-21 के अनुसार, बिहार में सबसे कम वन किस जिला में है ?
(A) अरवल (B) जहानाबाद (C) सीवान (D) गोपालगंज
3.बिहार आर्थिक सर्वेक्षण 2020 -21 के अनुसार, बिहार में (अति सघन वन, मध्यम सघन वन ,खुले वन ) वन कितने वर्ग किलोमीटर में है ?
(A) 7306 (B) 7311 (C) 7345 (D) 7367
4. बिहार आर्थिक सर्वेक्षण 2020-21 के अनुसार, बिहार में कितने राष्ट्रीय पार्क हैं ?
(A) 1 (B) 2 (C) 3 (D) 4
5. बिहार आर्थिक सर्वेक्षण 2020-21 के अनुसार, बिहार में कितने वन्यजीव अभयारण्य हैं ?
(A) 4 (B) 6 (C) 7 (D) 8
6. नकटी डैम पक्षी अभयारण्य किस जिला में स्थित है ?
(A) वैशाली (B) बेगूसराय (C) जमुई (D) दरभंगा
7. नागी डैम पक्षी अभयारण्य किस जिला में स्थित है ?
(A) कटिहार (B) जमुई (C) भागलपुर (D) सहरसा
8. बिहार के पहले राजकीय पक्षी उत्सव कलरव 2021 का आयोजन कहाँ हुआ ?
(A) कटिहार (B) जमुई (C) भागलपुर (D) सहरसा
9. बिहार में जल जीवन हरियाली योजना के तहत 19 जनवरी, 2020 को कितने किलोमीटर लम्बी मानव श्रृंखला का आयोजन हुआ ?A) 19999 (B) 19535 (C) 18034 (D) 17785
1. (A) कैमूर
2. (B) जहानाबाद
3. (A) 7306
4. (A) 1 (वाल्मीकि राष्ट्रीय पार्क, पश्चिम चंपारण )
5. (D) 8
6. (C) जमुई
7. (B) जमुई
8 . (B) जमुई
9 . (C) 18034
स्रोत : पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार सरकार
Bihar Economic Survey 2020-21 Environment & Climate Change Page-1
Unchiudaan : CGHS/Set-80/ यह सेट करेंट अफेयर्स , भूगोल , इतिहास और विज्ञान से सबंधित facebook पेज unchiudaan01 पर April 21 में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह है यह प्रश्न सभी परिक्षाओं जैसे बिहार लोक सेवा आयोग , पटना /उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज ( इलाहाबाद ) /झारखण्ड लोक सेवा आयोग, रांची एवं अन्य आयोगों और एसएससी ,रेलवे ,बैंकिंग की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए बहुत ही उपयोगी है —-