Bihar Economic Survey 2022-23 Page 15
Bihar Economic Survey 2022-23 Page 15
Bihar Economic Survey 2022-23 Page 14
- बाल विकास – बिहार में बाल बजट निर्माण की प्रक्रिया 2013-14 से शुरू हुई।
- 2 अक्टूबर 1975 को समेकित बाल विकास सेवा (ICDS) की शुरुआत देश के 33 प्रखंडों में किया गया था जिनमें से तीन प्रखंड बिहार के थे।
- बिहार सरकार द्वारा उन्नयन विहार योजना के तहत कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों की मदद के लिए ‘उन्नयन एप- मेरा मोबाइल मेरा विद्यालय’ शुरू किया गया।
- बिहार सरकार द्वारा कक्षा 1 से 12 तक के पुस्तकों को ऑनलाइन उपलब्ध कराने हेतू ‘विद्यावाहिनी एप’ शुरू किया गया ।
- बिहार सरकार द्वारा राज्य के कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों के पठन-पाठन के लिए डिजिटल एवं ऑनलाइन लाइब्रेरी के लिए ‘e-LOTS’ (e-LIBRARY OF TEACHERS AND STUDENTS) पोर्टल शुरू किया गया।
- भारत में शुरू होनेवाली पहली टीका BCG थी जो राष्ट्रीय यक्ष्मा (टीबी) कार्यक्रम के तहत 1962 में शुरू किया गया था।
- पटना में डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम साइंस सिटी का निर्माण किया जा रहा है।
- ई – शासन
- ई – सरकार विकास सूचकांक एक संयुक्त सूचकांक है जिसकी गणना तीन सामान्यीकृत सूचकांकों – दूरसंचार अधिसंरचना सूचकांक, अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ और मानव पूंजी सूचकांक के औसत के आधार पर किया गया है। वर्ष 2022 के सर्वेक्षण में भारत का 105वां स्थान है।
- राज्य को 2007 से अब तक 9 (नौ ) बार ई -शासन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है । पहली बार 2007 में ई – खजाना (कोषागार लेखाकरण एवं प्रबंधन सूचना प्रणाली सॉफ्टवेयर ) के लिए सम्मानित किया गया था ।
- पटना में आइटी टावर, बिहटा में आइटी पार्क और राजगीर में आइटी सिटी -1 / आइटी सिटी -2 का निर्माण किया जा रहा है।
- राष्ट्रीय ई -विधान अप्लीकेशन (नेवा )- नेवा एक डिजिटल विधानमंडलीय अधिसंरचना है जिसका लक्ष्य ‘एक राष्ट्र एक एप्लिकेशन ‘ के तहत देश के सभी विधानमंडलों का डिजिटीकरण करना है।
- परिमार्जन पोर्टल राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से संबंधित है इस पोर्टल के माध्यम से डिजीकृत जमाबंदी पंजी में गलत प्रविष्टियों में सुधार करना है।
- आपात अनुक्रिया सहयोग प्रणाली द्वारा एकल आपात नंबर ‘112’ उपलब्ध कराया गया है।
- मुख्यमंत्री डिजिटल स्वास्थ्य योजना का क्रियान्वयन पायलट आधार पर मुजफ्फरपुर में किया गया और सफल क्रियान्वयन के बाद उसे शेष 37 जिलों में क्रियान्वित किया जायगा।
- बिहार के हर पुलिस थाने में भू – समाधान ऍप का उपयोग भूमि विवाद से जुड़े मामलों को ट्रैक करने के लिए किया जा रहा है।
Unchiudaan’s OFFLINE CENTRE for BPSC 69th P.T 1. Parisamvad ,Gait Public Library & Institute,R.NO.-15,Gardanibagh,Patna 2. Gyan Gurukul Library,A/2 Sri Rampath,Near-.D.Tower,Punaichak,Patna 3.Success library, Shubh Shristi Complex, Near-Ford Showroom, Bypass, Dusertha, Patna – 2 4. Sarvoday Coaching Centre, Road no.- 1, Rajvanshi Nagar, Patna 5.New Godam, Near Kabir Paan Dukan, In Front of – Nighty Park Dry Cleaners ,Gaya – 823002 6. ANSHIKA LIBRARY,Punaichak, Post office Road, Near-PNB ATM,Patna